प्रधानमंत्री की माता का अपमान करने पर राहुल गांधी का पुतला फूंककर दर्ज हुआ कड़ा विरोध

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Strong protest registered by burning effigy of Rahul Gandhi over insult to the Prime Minister's mother IMAGE CREDIT TO Voter Union

मेरठ (शिखर समाचार) भारतीय मतदाता संघ ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए उनके पुतले का दहन किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह पार्क, कमिश्नरी चौराहे पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के संदर्भ में कथित अभद्र भाषा के प्रयोग पर नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारियों ने इसे न केवल प्रधानमंत्री के परिवार का, बल्कि पूरे देश के मतदाताओं का अपमान बताया।

मां का अपमान नहीं सहेगा भारत: पुतला दहन में फूटा जनाक्रोश

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/flood-like-situation-will-be-created-in-ghaziabad-tomorrow-on-the-banks-of-yamuna-135814075.html

पुतला दहन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि मां का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आदेश फौजी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की संस्कृति में मां को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। किसी भी सार्वजनिक मंच पर ऐसी अभद्र टिप्पणी पूरे राष्ट्र का अपमान है। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि विदेशी मां की कोख से जन्मा बच्चा भारत के लिए हितकारी नहीं हो सकता। कांग्रेस का यह घमंड अब देश की सहनशीलता को ललकार रहा है।

राहुल गांधी पर एफआईआर की मांग: भामस-भाजपा कार्यकर्ताओं ने SSP को सौंपा ज्ञापन

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ganpati-idol-immersion-conducted/

भामस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और राहुल गांधी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि इस प्रकार की भाषा समाज में वैमनस्य फैलाती है और राजनीतिक संवाद की मर्यादा को तोड़ती है।

मोदी समर्थकों की हुंकार: कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा उग्र

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/encounter-in-surajpur-two-criminals/

इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव वैद्य सुरेश पूनिया, ओमेंद्र दहिया, संदीप हिन्दू, दयाल त्यागी, सुमित बाल्मीकि, सावन बाल्मीकि, पंकज शर्मा, आशीष शर्मा, योगेश गोस्वामी, मयंक शर्मा, आकाश शर्मा, कुणाल पंवार, नितिन शर्मा, पिंटू तोमर, पंकज डांगर, धीरज फौजी, अमित पूनिया समेत भारी संख्या में राष्ट्रभक्त और मोदी समर्थक उपस्थित रहे। सभा में कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment