हापुड़ (शिखर समाचार)
जनपद के सिम्भावली ब्लॉक क्षेत्र के गांव सरावनी स्थित एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक अजीबोगरीब मामला सामने आने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। समारोह के बीच एक शिक्षक ने मंच से एक छात्र को बुलाकर कुरान की आयत सुनाने को कहा। छात्र ने भी बिना किसी झिझक के आयत पढ़ी, जिसका वीडियो किसी ने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
वीडियो वायरल होते ही बढ़ी नाराजगी: सरदार पटेल जयंती पर बच्चों के बीच गलत संदेश देने वाले आयोजन पर उठे सवाल
वीडियो सामने आते ही ग्रामीणों और अभिभावकों में नाराजगी फैल गई। लोगों का कहना है कि इस तरह के आयोजन का सरदार पटेल की जयंती से कोई संबंध नहीं है और यह बच्चों के बीच गलत संदेश दे सकता है। देखते ही देखते वीडियो जिलेभर में वायरल हो गया और शिक्षा विभाग तक मामला पहुंच गया।
वायरल वीडियो पर शिक्षा विभाग ने कड़ा कदम उठाया: शिक्षक से मांगा स्पष्टीकरण, जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/grand-cxo-meet-2025-held-at-its-mohan-nagar/
बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही जांच के आदेश दे दिए गए हैं। संबंधित शिक्षक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं और स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
