मेरठ (शिखर समाचार) श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर Meerut परिक्षेत्र में सुरक्षा और सुव्यवस्था के पुख्ता इंतजामों की जमीनी पड़ताल करते हुए मंडलायुक्त मेरठ ह्रषिकेश भास्कर यशोद एवं Police उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने गुरुवार को जनपद मेरठ, हापुड़ व बुलन्दशहर के नहर पटरी कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने अहार स्थित अंबकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर कांवड़ियों की सुखद एवं सुरक्षित यात्रा की कामना भी की।
जगह-जगह अस्थायी पुलिस चौकियों की स्थापना की जा चुकी है
निरीक्षण के तहत MEERUT के थाना परीक्षितगढ़ व किठौर, हापुड़ के थाना सिम्भावली तथा बुलंदशहर के थाना स्याना इलाके में कांवड़ मार्गों पर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इन मार्गों पर जगह-जगह अस्थायी पुलिस चौकियों की स्थापना की जा चुकी है और प्रमुख चौराहों व मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर ट्रैफिक संचालन की रणनीति को अमल में लाया जा रहा है। कांवड़ मार्ग पर विद्युत आपूर्ति व प्रकाश व्यवस्था को भी बेहतर करने के निर्देश दिए गए हैं।
मंडलायुक्त और डीआईजी ने मौके पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि कांवड़ ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मी सजग, अनुशासित, वर्दी में तथा पूर्णत: फिट स्थिति में ड्यूटी पर रहें। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो और यात्रियों की आस्था एवं सुविधा में किसी प्रकार की बाधा न आए।
कांवड़ ड्यूटी को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए कि
ALSO READ: https://rashtriyashikhar.com/sustainable-development-of-mining-areas/
कांवड़ ड्यूटी को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सभी कांवड़ियों के साथ समान व्यवहार करें, जरूरतमंद की तत्काल सहायता करें और हर स्थिति में संयम और शिष्टता बनाए रखें। सभी पुलिस कर्मियों को अपने ड्यूटी प्वाइंट के साथ-साथ आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी रखनी होगी और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगाह बनाए रखनी होगी। भीड़ वाले स्थानों, घाटों, मंदिरों, संकरे पुलों आदि पर यातायात और भीड़ नियंत्रण का विशेष ख्याल रखने को कहा गया है।
साथ ही पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे रिलीवर के बिना ड्यूटी पॉइंट न छोड़ें, समय पर पहुंचें और आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। वरिष्ठ अधिकारियों, चिकित्सा सेवाओं, अग्निशमन व अन्य आवश्यक आपात संसाधनों के नंबर अपने पास रखें और स्वयंसेवी संगठनों के साथ सहयोग करते हुए कार्य करें। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने और शांति समितियों के सदस्यों से निरंतर संवाद बनाए रखने को भी कहा गया।
यात्रा मार्गों पर जाम दुर्घटना या अन्य व्यवधान से निपटने के लिए
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/gda-made-the-land-free-from-illegal-ocupation/
यात्रा मार्गों पर जाम, दुर्घटना या अन्य व्यवधान से निपटने के लिए त्वरित समाधान की दिशा में कार्य करने के निर्देश भी दिए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को समय-समय पर फील्ड से रिपोर्ट भेजी जाए और किसी भी घटना की सूचना तत्काल दी जाए। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात दोहराते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि किसी भी हाल में कोई यात्री या शिवभक्त असुविधा का शिकार न हो। बीमार या घायल होने की स्थिति में तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए और जरूरत होने पर अस्पताल भेजने की व्यवस्था भी रहे।
परिक्षेत्र के चारों जनपदों में कांवड़ यात्रा की निगरानी और मार्गों पर कांवड़ियों को सहायता देने हेतु कांवड़ पुलिस मोबाइल यूनिट्स का गठन किया जा रहा है। जनपद बागपत ने पहले ही टू व्हीलर व फोर व्हीलर कांवड़ मोबाइल तैयार कर ली है, वहीं अन्य जनपदों को दो दिन के भीतर यह कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
