चोरी की मोटरसाइकिल के साथ क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Rashtriya Shikhar
1 Min Read
Crossing Republic police arrested two accused with a stolen motorcycle IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने वाहन चोरी की घटना करने वाले 2 अभियुक्त शाहरुख और पुनीत को शनिवार को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने इन दोनों की निशानदेही पर बिना नंबर की 1 चोरी की मोटर साइकिल बरामद की। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र के राहुल विहार कट से इन दोनों को गिरफ्तार किया गया। यह दोनों बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल लेकर किसी वारदात को करने की फिराक में थे। पुलिस ने जब चेचिस नंबर से मोटरसाइकिल की जानकारी निकाल तो वह चोरी की निकली, जिसके संबंध में थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पर मुकदमा पंजीकृत है। इन दोनों ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व बहरामपुर से इस बाइक को चोरी किया था। उन्होंने बताया कि पुनीत के खिलाफ थाना टीला मोड़ में चोरी के वाहन बरामदगी के संबंध में एक मुकदमा पंजीकृत है और अवैध शराब व एनडीपीएस का 1 मुकदमा गौतमबुधनगर के थाना बिसरख में दर्ज है।

Share This Article
Leave a comment