गाजियाबाद में डेंगू से बचाव की बड़ी मुहिम, प्राधिकरण कॉलोनियों में फॉगिंग तेज, सोसाइटियों को मिले सख्त निर्देश

गाजियाबाद में डेंगू पर वार, हर गली मोहल्ले में फॉगिंग का जोर

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Major Dengue Prevention Campaign in Ghaziabad Photo by GDA

गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इसी को देखते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने डेंगू पर लगाम कसने के लिए व्यापक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि डेंगू की रोकथाम के लिए हर संभव उपाय किए जाएंगे।

मच्छर नियंत्रण के लिए फॉगिंग और जागरूकता अभियान से स्वस्थ समाज की ओर कदम

ALSO READ:https://zeenews.india.com/hindi/india/delhi-ncr-haryana/ghaziabad/ghaziabad-woman-accused-son-coaxing-into-converting-islam-and-marrying-muslim-woman/2926249

प्राधिकरण की देखरेख वाली कॉलोनियों में नियमित फॉगिंग की जाएगी ताकि मच्छरों के प्रकोप को रोका जा सके। साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसमें लोगों को यह समझाया जाएगा कि वे अपने घरों और आसपास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।

बैठक में यह साफ कर दिया गया कि घरों में और आसपास पानी जमा नहीं होना चाहिए। खासकर कूलरों का पानी समय-समय पर बदला जाए, घर की छतों पर रखे टायर, गमले या अन्य बर्तनों में पानी न रुकने दिया जाए। इन उपायों को सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए गए हैं।

निजी सोसाइटियों की निवासी समितियों को डेंगू रोकथाम की जिम्मेदारी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/actor-uttar-kumar-arrested-in-rape-case/

निजी बिल्डरों द्वारा विकसित सोसाइटियों में बनी निवासी समितियों को भी डेंगू रोकथाम के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के निवासी कल्याण प्रकोष्ठ को सभी निवासी कल्याण समितियों को निर्देश जारी करने के आदेश दिए गए हैं। इन सभी कदमों का मकसद शहरवासियों को डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचाना और गाजियाबाद को सुरक्षित एवं स्वस्थ रखना है।

Share This Article
Leave a comment