गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इसी को देखते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने डेंगू पर लगाम कसने के लिए व्यापक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि डेंगू की रोकथाम के लिए हर संभव उपाय किए जाएंगे।
मच्छर नियंत्रण के लिए फॉगिंग और जागरूकता अभियान से स्वस्थ समाज की ओर कदम
प्राधिकरण की देखरेख वाली कॉलोनियों में नियमित फॉगिंग की जाएगी ताकि मच्छरों के प्रकोप को रोका जा सके। साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसमें लोगों को यह समझाया जाएगा कि वे अपने घरों और आसपास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।
बैठक में यह साफ कर दिया गया कि घरों में और आसपास पानी जमा नहीं होना चाहिए। खासकर कूलरों का पानी समय-समय पर बदला जाए, घर की छतों पर रखे टायर, गमले या अन्य बर्तनों में पानी न रुकने दिया जाए। इन उपायों को सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए गए हैं।
निजी सोसाइटियों की निवासी समितियों को डेंगू रोकथाम की जिम्मेदारी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/actor-uttar-kumar-arrested-in-rape-case/
निजी बिल्डरों द्वारा विकसित सोसाइटियों में बनी निवासी समितियों को भी डेंगू रोकथाम के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के निवासी कल्याण प्रकोष्ठ को सभी निवासी कल्याण समितियों को निर्देश जारी करने के आदेश दिए गए हैं। इन सभी कदमों का मकसद शहरवासियों को डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचाना और गाजियाबाद को सुरक्षित एवं स्वस्थ रखना है।