राजनगर एक्सटेंशन की सड़कों से जाम की समस्या दूर करने की बड़ी पहल, 45 मीटर के स्थान पर 60 मीटर चौड़ी होगी आउटर रिंग रोड, कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नए रोड प्रस्तावित

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
A major initiative has been taken to eliminate the traffic jam problem on the roads of Rajnagar Extension IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजनगर एक्सटेंशन की आउटर रिंग रोड और अन्य जोनल प्लान रोड को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में जाम की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में उठाए जा रहे कदमों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। अधिकारियों ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन गोल चक्कर से बंधा रोड और सिटी फॉरेस्ट होकर लगभग 3 किलोमीटर व उससे जुड़ी 7 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड को 45 मीटर से बढ़ाकर 60 मीटर चौड़ा करने की दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है। इसके लिए टोटल स्टेशन सर्वे (TSS) कराया जा चुका है और अगले एक सप्ताह में रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

आउटर रिंग रोड चौड़ीकरण से मिलेगा जाम से छुटकारा

ALSO READ:https://zeenews.india.com/hindi/india/delhi-ncr-haryana/ghaziabad/ghaziabad-woman-accused-son-coaxing-into-converting-islam-and-marrying-muslim-woman/2926249

बैठक में अवगत कराया गया कि गोल चक्कर से बंधा रोड और सिटी फॉरेस्ट होकर आउटर रिंग रोड के चौड़ीकरण का कार्य पूरा होने के बाद न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि जाम की समस्या भी खत्म होगी। इसके साथ ही बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा और प्राधिकरण की हरनंदीपुरम योजना को भी फायदा पहुंचेगा।

60 करोड़ की लागत से क्षेत्र की सड़कों को मिलेगा नया जीवन

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/actor-uttar-kumar-arrested-in-rape-case/

इसी क्रम में नगरीय अवस्थापना निधि के अंतर्गत इस क्षेत्र की सड़कों को लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत से मजबूत बनाया गया है। इससे एरिया की सड़कों की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में एके चिल्ड्रन सोसाइटी के सामने 18 मीटर चौड़ी सड़क का अवशेष कार्य, जीडी गोयनका स्कूल से स्टेडियम को जोड़ने वाली आउटर रिंग रोड का सुदृढ़ीकरण, अजनारा सोसाइटी से होकर जाने वाली 45 मीटर चौड़ी जोनल सड़क, 30 मीटर चौड़ी जोनल सड़क, सोना पैलेस से गुलमोहर सोसाइटी के पीछे वाले गेट तक 45 मीटर चौड़ी सड़क, मोरटी मोड़ से राज एम्पायर सोसाइटी तक 24 मीटर चौड़ी सड़क और बंधा रोड से ज्योति सुपर तक 24 मीटर चौड़ी जोनल रोड के सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल किया गया है। इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने के बाद न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी बल्कि लोगों को धूल और वायु प्रदूषण से भी निजात मिलेगी।

Share This Article
Leave a comment