दो थाना क्षेत्रों में गूंजी पुलिस की गोलियां, मुठभेड़ में बाबरिया गैंग का वांछित समेत दो बदमाश गिरफ्तार

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Police bullets echoed in two police station areas. Photo by police

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान बाबरिया गैंग का वांछित बदमाश छोटू उर्फ श्याम पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस टीम जेल नाहल रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी संदिग्ध स्कूटी सवार ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में उसके दोनों पैरों में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में दबोच लिया गया। पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की स्कूटी बरामद की।

मुरादनगर में मोबाइल छीनने वाला समीर ढेर

ALSO READ: https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad-sub-inspector-richa-sachan-mowed-down-by-car-after-stray-dog-hit-scooty-201755593817323.html

इसी तरह थाना मुरादनगर पुलिस ने भिक्कनपुर अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा और पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में बदमाश समीर के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया।

अस्पताल में भर्ती, दोनों के पास से हथियार बरामद

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/fake-housing-project-exposed-in-noida/

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से तमंचे, कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि दोनों मामलों में कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आगे की जांच जारी है।

Share This Article
Leave a comment