गाजियाबाद (शिखर समाचार)। पति मनीष की शराब की लत से परेशान पत्नी सरिता ने लगातार ईंट से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। थाना नंदग्राम पुलिस ने 40 वर्षीय सरिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या के समय खून से सने कपड़े भी बरामद किए। खास बात यह है कि पुलिस से बचने के लिए सरिता ने मनीष के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया था। एसीपी नंदग्राम उपासना पाण्डेय ने बताया कि बीती 29 सितंबर 2025 को थाना नंदग्राम पर सरिता ने अपने पति मनीष की हत्या का आरोप लगाते हुए भोला और अक्षय के खिलाफ शिकायत दी थी। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम जुट गई। तथ्यों के आधार पर सरिता को मनीष की हत्या के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
शराब के नशे में बढ़ा विवाद: पति की हत्या में पत्नी का खुलासा
पुलिस पूछताछ में सरिता ने बताया कि वह सिकरोड़ा में अपने परिवार के साथ गुड्डू के मकान में किराए पर रहती है। उसका पति मनीष को शराब की लत लग चुकी थी, जिसके कारण उसने घर का फ्रिज भी बेच दिया था। बीती 28 सितंबर 2025 को वह अक्षय के साथ शराब पीने के लिए भट्टे नंबर पांच पर गया था। रात के 10 बजे भी जब वह घर वापस नहीं आया तो उसे ढूंढने के लिए भट्टे नंबर पांच पर पहुँची, जहां वह खाली मैदान में शराब पी रहा था। जब उसने मनीष को घर चलने के लिए कहा तो वह उसे और उसकी बेटियों को गाली देने लगा, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने वहां पड़ी ईंट से उसके ऊपर कई वार किए।