तीसरी आंख से क्राइम के ग्राफ को कम करने में जुटी विजयनगर पुलिस

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Vijaynagar Police using 'third eye' technology to bring down the crime rate IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। पुलिस आयोग जे. रविंदर गौड के आदेश पर विजयनगर पुलिस क्राइम के ग्राफ को कम करने में जुटी हुई है। अपराधियों को पकड़ते हुए घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए विजयनगर क्षेत्र में संदिग्ध पॉइंट्स को चिन्हित करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। पुलिस आयुक्त ने लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए हुए है, जिसको लेकर विजयनगर क्षेत्र में वाहन चेकिंग करते हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। एसीपी कोतवाली रितेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि थाना अध्यक्ष विजय नगर शशि कुमार चौधरी के साथ मिलकर विजयनगर क्षेत्र में लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है, जिससे आप जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जा सके। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, लीलावती चौक, गौशाला चौकी, एलएनटी चौक सहित अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।

सुरक्षा और सुगम यातायात की दिशा में कदम: संदिग्ध स्थानों पर CCTV, अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी

ALSO READ:https://www.thedailyjagran.com/india/ghaziabad-news-gmrl-to-conduct-feasibility-study-for-these-underpasses-along-phase-2-metro-route-10263192

इसके अलावा अन्य संदिग्ध पॉइंट्स को भी चिन्हित किया जा रहा है और वहां भी जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विजयनगर क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है, जिससे मोबाइल और चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इसके अतिरिक्त लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, जिससे यातायात को आम जनता के लिए सरल किया जा सके

Share This Article
Leave a comment