हापुड़ (शिखर समाचार)
गढ़मुक्तेश्वर के पलवाड़ा गांव में हाल ही में एक बारात ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। दरअसल, बारातियों ने एक थार जीप को विशेष रूप से मॉडिफाई कर उसमें बैठकर स्टंट और डांस करना शुरू कर दिया। यह अनोखी परफॉर्मेंस किसी कैमरे की नजर से बच नहीं सकी और देखते ही देखते इसका वीडियो वायरल हो गया।
थाना बहादुरगढ़ की त्वरित कार्रवाई: स्टंटिंग पर कसा 22,500 रुपए का जुर्माना
सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद थाना बहादुरगढ़ की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि वाहनों में अनधिकृत मॉडिफिकेशन और थार पर स्टंट करना सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। इसी कारण 22 हजार 500 रुपए का चालान काटा गया।
स्थानीय लोग भी इस कदम की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि शादी के मौकों पर थार पर स्टंट करना मनोरंजक हो सकता है, लेकिन इससे सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना होती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के स्टंट के लिए सुरक्षित जगह का ही चयन करें और वाहन नियमों का पालन अवश्य करें। इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर न केवल हंसी और चर्चा का कारण बनाया, बल्कि यह याद दिलाया कि किसी भी तरह का स्टंट हमेशा जोखिम भरा होता है और नियमों की अनदेखी महंगी पड़ सकती है।