उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन 10 पत्रकारों को करेगी सम्मानित, दिसंबर में आयोजित होगी एक दिवसीय कार्यशाला

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
The Uttar Pradesh Shramjeevi Journalist Union will honor 10 journalists, and a one-day workshop will be organized in December IMAGE CREDIT TO REPORTER UNION

बिजनौर (शिखर समाचार) उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रियता और निष्पक्षता के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 पत्रकारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यूनियन की यह घोषणा शुक्रवार को हुई जिला स्तरीय बैठक में की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज्योति लाल शर्मा ने की, जबकि संचालन महामंत्री अनुज चौधरी ने किया।

निष्पक्ष चयन के लिए बनी तीन सदस्यीय समिति, पत्रकारों को मिलेगा सम्मान

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-approval-for-holding-area-at-ghaziabad-railway-station-to-ease-passenger-experience-during-festivals-201760104634621.html

बैठक में तय किया गया कि चयन प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रहे, इसके लिए एक तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। इफ्तिखार मलिक को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि मनोज बाल्मीकि और अनुराग शर्मा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। यह समिति एक सप्ताह के भीतर उन दस पत्रकारों की सूची तैयार करेगी जिन्हें जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में अयोध्या में छह नवंबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय सम्मेलन पर भी विस्तार से चर्चा हुई। यूनियन ने निर्णय लिया कि जिले से भाग लेने वाले सदस्यों के नाम एक सप्ताह में प्रदेश कार्यकारिणी को भेज दिए जाएंगे।

दिसंबर में होगी पत्रकारिता पर एक दिवसीय कार्यशाला, विशेषज्ञ करेंगे महत्वपूर्ण चर्चा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/reaching-door-to-door-municipal-commissioner/

इसके अलावा दिसंबर माह में जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने पर सर्वसम्मति बनी। कार्यशाला में पत्रकारिता से जुड़े नैतिक मूल्यों, तकनीकी बदलावों और संवाद के नए माध्यमों पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। सभी सदस्यों ने इसे आवश्यक और समयानुकूल पहल बताया।

पत्रकारों के हितों की दिशा में एक और अहम निर्णय लेते हुए यूनियन ने पत्रकार सहायता कोष के गठन पर सहमति दी। इस कोष से आकस्मिक परिस्थितियों में पत्रकारों को आर्थिक मदद दी जाएगी। बैठक में यह भी मांग उठी कि सरकार पत्रकारों को पेंशन, आवास और चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए।

तहसील स्तर पर आयोजित होंगी यूनियन की बैठकें, ग्रामीण पत्रकारों की आवाज़ सुनी जाएगी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/major-action-by-gda-in-rajendra-nagar/

संगठन ने निर्णय लिया कि अब यूनियन की बैठकें तहसील स्तर पर भी नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी, ताकि ग्रामीण व छोटे कस्बों के पत्रकारों की समस्याओं को भी समान रूप से सुना और सुलझाया जा सके।

बैठक में आबिद रजा, इफ्तार मलिक, संजीव भुइयार, अनुराग शर्मा, आर.के. सिंह अव्वरवाल, अफसर हुसैन सिद्दीकी, मनोज बाल्मीकि और डॉ. अभय कुमार बिश्नोई सहित अन्य पत्रकारों ने विचार रखे और संगठन की दिशा में मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Share This Article
Leave a comment