मेरठ (शिखर समाचार) कानून के शिकंजे से बचने की कोशिश कर रहे वारंटियों पर अब पुलिस का ऑपरेशन प्रहार कड़ा वार साबित हो रहा है। मेरठ परिक्षेत्र में पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान ने 24 घंटे के भीतर बड़ा परिणाम दिया है। अभियान के दौरान मेरठ रेंज की जनपदीय पुलिस ने संयुक्त रूप से 334 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, वहीं 61 आरोपियों पर बीएनएसएस की धारा 84 और 85 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की गई।
जनपदों में पुलिस की सख्त कार्रवाई: 334 वारंटियों की गिरफ्तारी से बढ़ा अभियान का दम
अभियान की शुरुआत के साथ ही सभी जनपदों में पुलिस टीमें सक्रिय हो गईं। मेरठ जिले में गठित विशेष टीमों ने 50 वारंटियों को गिरफ्तार किया और 46 अभियुक्तों पर धारा 84/85 बीएनएसएस की कार्यवाही अमल में लाई। बुलंदशहर जनपद ने सबसे बड़ी सफलता हासिल की, जहां पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 197 वारंटी अभियुक्तों को धर दबोचा। बागपत में अभियान के दौरान 45 वारंटियों की गिरफ्तारी हुई और 15 आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई। वहीं हापुड़ में पुलिस ने 42 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभियान की प्रभावशीलता को साबित किया।
डीआईजी कलानिधि नैथानी का संदेश: ऑपरेशन प्रहार से कानून का सख्त पहरा, अपराधियों को नहीं मिलेगी कोई छुट
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/kotwali-nagar-police-arrested-two-snatchers/
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार अपराधियों और फरार वारंटियों के खिलाफ चलाया जा रहा विशेष अभियान है, जिसका उद्देश्य कानून के डर को दोबारा स्थापित करना और आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी को कानून से बचने नहीं दिया जाएगा। रेंज स्तर पर यह अभियान लगातार जारी रहेगा और पुलिस अपराधियों के खिलाफ बिना किसी ढिलाई के सख्त कार्रवाई करती रहेगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ऑपरेशन प्रहार के तहत न केवल पुराने वारंटियों की धरपकड़ की जा रही है बल्कि ऐसे अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही है जो लंबे समय से न्यायालय से फरार हैं। रेंज पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगामी दिनों में यह अभियान और अधिक तीव्र गति से चलेगा ताकि मेरठ परिक्षेत्र को अपराधमुक्त दिशा में आगे बढ़ाया
