हापुड़ (शिखर समाचार) पिलखुआ स्थित जीएस विश्वविद्यालय में बुधवार को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं और छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं सुरक्षा से जुड़े विषयों पर जानकारी दी गई।
मिशन शक्ति फेज 5 का उद्घाटन: पुलिस अधीक्षक ने दी महिलाओं के सशक्तिकरण पर जानकारी, सुरक्षा और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबरों का किया साझा
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय व क्षेत्राधिकारी अनिता चौहान ने दीप प्रज्वलन और फीता काटकर किया। मुख्य वक्ता कुंवर ज्ञानंजय ने उपस्थित छात्राओं और शिक्षिकाओं को मिशन शक्ति फेज 5 के उद्देश्यों और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान केवल महिलाओं की सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि उनका सामाजिक, मानसिक और आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करना भी इसका प्रमुख उद्देश्य है। साथ ही उन्होंने हेल्पलाइन नंबरों और सहायता केंद्रों की जानकारी भी साझा की।
जीएस विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं वरिष्ठ सदस्य एकत्र हुए। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिता चौहान ने महिलाओं और छात्राओं को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और घरेलू हिंसा या उत्पीड़न की स्थिति में कानूनी कार्रवाई कैसे कराई जा सकती है, इसके बारे में भी समझाया।
विशेष कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति: सशक्त नेतृत्व के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई दिशा की ओर कदम
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/thanks-to-the-efforts-of-jewar-mla/
कार्यक्रम में कुलपति डॉ यतीश अग्रवाल, मेडिकल डायरेक्टर डॉ रुपाली, डीन डॉ प्रदीप अग्रवाल, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ सुरेन्द्र कुमार, चीफ विजिलेंस ऑफिसर मनोज शिशोदिया, डिप्टी डायरेक्टर अंकित विज, रजिस्ट्रार सुमित सिंह, ऑपरेशन हेड अनुराग शर्मा, डॉ भावना सिंह, क्रिस्टीना जॉर्ज और शशि प्रभा शर्मा समेत विश्वविद्यालय के विभिन्न वरिष्ठ संकाय सदस्य मौजूद रहे।
इस जागरूकता अभियान के माध्यम से मिशन शक्ति का संदेश यह है कि महिलाएं और बालिकाएं समाज में सक्रिय और आत्मनिर्भर बनें, जिससे पूरे समाज में महिला सशक्तिकरण की भावना को और मजबूती मिले।