गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना कविनगर थाना पुलिस ने पुलिस लाइन में तैनात दो सिपाहियों सचिन और राहुल कुमार को डासना जेल के केदी को फरार कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों ने मिलकर डासना जेल में बंद बंदी को भगाने की साजिश रची थी। दोनों सिपाही जेल से हवालात में बंदियों की पेशी ड्यूटी पर तैनात थे और बीती 4 अक्टूबर को यह दोनों डासना जेल पहुंचे थे। इन्होंने वहां मौजूद 6 बंदियों में से केवल एक बंदी बिजेंद्र को नोएडा पेशी पर ले जाने की ज़िद की। दोनों सिपाहियों के जिद करने पर जेल अधीक्षक को शक हुआ और उन्होंने जांच करनी शुरू की। जांच में सामने आया कि दोनों सिपाही निजी गाड़ी से बंदी को लेने पहुंचे थे और उस दिन गौतमबुद्धनगर पेशी के लिए उनकी कोई आधिकारिक रवानगी पुलिस लाइन के रिकॉर्ड में दर्ज ही नहीं थी।
कविनगर पुलिस में बड़ा घोटाला: दो सिपाहियों पर बंदी भगाने की साजिश का आरोप, गिरफ्तार
मामला संदिग्ध लगने पर उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। मामले की जाँच करने के बाद आरआई पुलिस लाइन ने कविनगर थाने में दोनों सिपाहियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया कि सिपाही सचिन और राहुल कुमार ने वंश नामक बंदी को भगाने की साजिश रची थी। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्या ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
