राठ/हमीरपुर (शिखर समाचार) राठ-पनवाड़ी मार्ग पर बसेला गांव के पास शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। मजदूरी कर घर लौट रहे तीन युवकों की बाइक को तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया।
राठ-पनवाड़ी मार्ग पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौके पर मौत
घटना दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है। राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव के पास तीन युवक कृष्ण श्रीवास (22), बृजभान (21) और राकेश (22) मजदूरी कर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे राठ-पनवाड़ी मार्ग पर पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हेल्मेट न पहनने की वजह से सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे किसी की भी जान नहीं बच सकी।
हादसे की खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस के पहुंचने से पहले ही जमकर नारेबाजी व पथराव शुरू कर दिया। भीड़ इतनी उग्र हो गई कि पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा। उधर, हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
तीन युवकों की मौत के बाद तनावपूर्ण माहौल: पुलिस ने डीसीएम जब्त, फरार चालक की तलाश तेज़ कर दी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/housing-development-council-ran-a-bulldozer/
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की भारी तैनाती कर दी गई है। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने डीसीएम को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए और आरोपी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। देर शाम तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे रहे और स्थिति सामान्य करने की कोशिशें जारी रहीं।

शानदार…🙏