नोएडा (शिखर समाचार) नोएडा फेस-3 थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय टप्पेबाज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सेक्टर-61 कट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी भागने लगा। पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।
हवाई जहाज से सफर, फाइव स्टार होटल में ठहराव और टप्पेबाजी से लाखों की कमाई
गिरफ्तार बदमाश की पहचान शिवा उर्फ शिव कुमार उर्फ लखविंदर बावरिया के रूप में हुई है, जो पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली के कृष्णा गंज में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से 10 लाख रुपये कीमत की ज्वेलरी, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद की है।
दिल्ली-एनसीआर से लेकर गोवा, मसूरी तक फैला था शातिर का जुर्म का जाल
Also read: https://rashtriyashikhar.com/shivdham-will-be-decorated-in-ghaziabad/
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी दिल्ली-एनसीआर के अलावा गोवा, जयपुर, मसूरी, मनाली और हरिद्वार में भी वारदातें कर चुका है। वह हवाई जहाज से सफर करता और बड़े-बड़े होटलों में ठहरकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। गहनों को बेचने के लिए वह सीधे नामी ज्वैलर्स से संपर्क करता था। पुलिस अब उसके अन्य साथियों और पुराने अपराधों की कुंडली खंगाल रही है।