छावनी अस्पताल में नए ओपीडी ब्लॉक का शिलान्यास, स्वास्थ्य सुविधाओं को नई दिशा

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
The foundation stone for the new OPD block at the Cantonment Hospital has been laid, marking a new direction for healthcare facilities IMAGE CREDIT TO Delhi Cantonment Board

नई दिल्ली (शिखर समाचार) छावनी सार्वजनिक अस्पताल परिसर में नए ओपीडी ब्लॉक भवन का शिलान्यास किया गया। समारोह में दिल्ली छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर विकास लाल ने आधारशिला रखी। इस मौके पर मुख्य अधिशासी अधिकारी कपिल गोयल, सदस्य राजेश गोयल, संयुक्त मुख्य अधिशासी अधिकारी शुभम सिंगला और सिएमो गुरदेव सिंह उपस्थित रहे।

नए ओपीडी ब्लॉक से क्षेत्रवासियों को मिलेगा उच्चतम स्तर की चिकित्सा सुविधा और आरामदायक उपचार अनुभव

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/new-initiative-to-stop-corruption-in-traffic-136080079.html

नया ओपीडी ब्लॉक इलाके के लोगों को आधुनिक और व्यापक चिकित्सा सेवाएँ मुहैया कराने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। भवन के भीतर विस्तृत परामर्श कक्ष, उन्नत डायग्नोस्टिक सुविधाएँ और मरीजों के अनुकूल प्रतीक्षा स्थल तैयार किए जाएंगे। इसके निर्माण से मरीजों को बेहतर उपचार के साथ आरामदायक माहौल भी मिल सकेगा।

कार्यक्रम में बोलते हुए ब्रिगेडियर विकास लाल ने कहा कि यह योजना परिषद की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार उन्नत बनाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में नागरिक और चिकित्सा अवसंरचना में सुधार के लिए कई ठोस प्रयास किए गए हैं, जिनका लाभ अब आम नागरिकों को स्पष्ट रूप से दिख रहा है।

सीईओ कपिल गोयल का संकल्प: स्थानीय समुदाय के लिए उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाओं की निरंतर उपलब्धता

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/renowned-astrologer-and-social-worker/

मुख्य अधिशासी अधिकारी कपिल गोयल ने कहा कि परिषद का मुख्य फोकस रोगी देखभाल, आधुनिक तकनीक और सतत विकास पर है। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्थानीय लोगों को उच्च स्तर की चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे।

सदस्य राजेश गोयल ने स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रहे सुधार को सराहनीय बताया और कहा कि यह कदम छावनी के निवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में अहम योगदान देगा। नए ओपीडी ब्लॉक का शिलान्यास न केवल स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूती देगा बल्कि यह छावनी परिषद की उस दृष्टि को भी दर्शाता है जिसके तहत आम लोगों को विश्व-स्तरीय चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराना लक्ष्य है। इस भवन के बनकर तैयार होने के बाद क्षेत्र के हजारों मरीजों को अत्याधुनिक उपचार सुविधाएँ आसानी से मिल सकेंगी।

Share This Article
Leave a comment