मेरा युवा भारत हापुड़ की खेल पहल से मैदान में उतरा युवाओं का जोश

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
The enthusiasm of youth was unleashed on the field through ‘Mera Yuva Bharat’ sports initiative in Hapur IMAGE CREDIT TO मेरा युवा भारत

हापुड़ (शिखर समाचार) युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “मेरा युवा भारत, हापुड़” और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आई.एम.आई.आर.सी कॉलेज, भैना, गढ़मुक्तेश्वर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज चेयरमैन राजेंद्र सिंह तोमर ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी, प्रशिक्षक और खेल प्रेमी मौजूद रहे।

खेलों से निखरे युवा चरित्र: उपनिदेशक ने प्रतिभा को अवसर देने के महत्व पर जोर दिया

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ghaziabad-news-khoda-divided-into-10-sectors-for-home-identification-40059643.html

कार्यक्रम में उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ बनाते हैं, बल्कि युवाओं के भीतर ऊर्जा, आत्मविश्वास और चरित्र का निर्माण भी करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मंच मिलता है। अनेक युवा संसाधनों के अभाव में पीछे रह जाते हैं, लेकिन मेरा युवा भारत उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देकर उनके सपनों को नई दिशा दे रहा है।

प्रतियोगिता में बालिकाओं के लिए खो-खो, बैडमिंटन और 100 व 200 मीटर दौड़ जैसी स्पर्धाएं आयोजित की गईं। 200 मीटर दौड़ में मानवी ने पहला स्थान प्राप्त किया, कनिका दूसरे और दिशा तीसरे स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ में अंशू ने बाजी मारी, मानसी दूसरे और प्राची तीसरे स्थान पर रहीं। खो-खो प्रतियोगिता में एच.आर.एम विद्यालय की टीम विजेता बनी, जबकि चौधरी महेन्द्र सिंह डिग्री कॉलेज की टीम को दूसरा स्थान मिला। बैडमिंटन में निधि ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय और खुशी ने तृतीय स्थान हासिल किया।

उत्साह और कौशल का संगम: बच्चों की खेल प्रतियोगिताओं में विजेताओं ने दिखाई धमाकेदार प्रदर्शन

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/awareness-session-on-sir-organized-at-its/

बालक वर्ग में वॉलीबॉल की रोमांचक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें आई.एम.आई.आर.सी कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज की टीम उपविजेता रही। 400 मीटर दौड़ में अर्चित प्रथम, ऋतिक द्वितीय और विशाल तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में विशाल तोमर ने पहला, तेजेन्द्र ने दूसरा और करन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कुश्ती प्रतियोगिता में हर्ष विजेता बने, मोहित दूसरे और अभिषेक तीसरे स्थान पर रहे।

पूरे आयोजन को सफल बनाने में प्रधानाचार्य जावेद इंतेखाब सहित सौरभ तोमर, रविन्द्र, सोनिया सिंह, सतेंद्र और कुलदीप की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम के समापन समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया। साथ ही निर्णायक मंडल और स्वयंसेवकों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

Share This Article
Leave a comment