गाजियाबाद (शिखर समाचार)। राजनगर एक्सटेंशन की सड़कों और सोसाइटियों में फैली गंदगी की समस्या पर अब प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाते हुए ठोस कदम उठाने की तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देशानुसार 28 अगस्त को प्राधिकरण अधिकारियों की बैठक फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन और विभिन्न आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गई।
सफाई व्यवस्था पर कड़ी निगरानी, अनधिकृत कूड़ा निस्तारण से बढ़ रहा प्रदूषण का खतरा
बैठक में साफ सफाई को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्राधिकरण ने कूड़ा उठाने और उसके निस्तारण के लिए अधिकृत फर्म नियुक्त कर रखी है, बावजूद इसके कुछ सोसाइटियों द्वारा निजी और अनधिकृत व्यक्तियों से कूड़े का निस्तारण कराया जा रहा है। ये लोग कचरा आसपास की सड़कों के किनारे फेंक देते हैं, जिससे न केवल सफाई व्यवस्था बिगड़ती है बल्कि प्रदूषण और बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है।
फेडरेशन और आरडब्ल्यूए ने लिया संकल्प—प्राधिकृत फर्म के माध्यम से ही होगा कचरा निस्तारण
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/serious-allegations-against-school-in-hapur/
बैठक में मौजूद फेडरेशन और अन्य आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी सोसाइटियां केवल प्राधिकरण द्वारा अधिकृत फर्म को ही कचरा सौंपेंगी। इससे निस्तारण की प्रक्रिया व्यवस्थित होगी और क्षेत्र की सफाई व्यवस्था भी सुचारू ढंग से चल सकेगी।