Dadri Block में शिक्षक संघ का त्रिवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, रवि भाटी अध्यक्ष व मनीषा मथुरिया मंत्री निर्विरोध चुने गए

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Three-Yearly Conference of Teachers' Union Concluded in Dadri Block IMAGE CREDIT TO PARENTS TEACHER ASSOCIATION

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। शिक्षक हितों की बुलंद आवाज़ और संगठनात्मक मजबूती के साथ, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का विकास खण्ड दनकौर का त्रिवार्षिक अधिवेशन, निर्वाचन एवं शैक्षिक गोष्ठी बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय सादोपुर, विकास खण्ड दादरी में गरिमामयी माहौल में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने की, जबकि मंच संचालन डॉ. भूपेंद्र नागर ने संभाला।

सम्मानित हस्तियों की मौजूदगी में राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश गूंजा कार्यक्रम में

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/police-administrations-foot-and-bike-rally-in-ghaziabad-135668327.html

निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निर्वाचन अधिकारी बलेराम नागर यादव तथा जिला कोषाध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक हेमराज शर्मा ने तय समयानुसार किया। प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चली, जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए केवल रवि भाटी का नामांकन हुआ, वहीं ब्लॉक मंत्री पद पर मात्र मनीषा मथुरिया का नामांकन दाखिल हुआ। नामांकन पत्रों की विधिवत जांच के बाद दोनों को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।

साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र नागर, ब्लॉक संयुक्त मंत्री जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष जगवीर शर्मा और संगठन मंत्री ममता शर्मा भी निर्विरोध चुने गए। चुनाव अधिकारी ने निर्देश दिया कि शीघ्र ही कार्यसमिति का गठन कर जिला कार्यकारिणी को सौंपा जाए।

निर्वाचन में निर्विरोध निर्वाचित हुए ब्लॉक अध्यक्ष और मंत्री, नामांकन प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/government-schemes-metro-college/

कार्यक्रम के दौरान जिले भर से आए सैकड़ों शिक्षकों व पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि भाटी और मंत्री मनीषा मथुरिया ने संघ के उद्देश्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा व पारदर्शिता के साथ कार्य करने का संकल्प दोहराया।

मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा कि संघ को ऐसे कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है, जो बिना स्वार्थ के शिक्षकों के हक़ के लिए कार्य करें। जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश का सबसे बड़ा शिक्षक संगठन है, जिसने हमेशा शिक्षकों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष किया है और आगे भी यह जंग जारी रहेगी।

जिला मंत्री गजन भाटी ने बताया: विकास खण्डों में लोकतांत्रिक चुनाव, शिक्षक हितों को प्राथमिकता

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/decorated-a-government-school-with-her-salary/

जिला मंत्री गजन भाटी ने बताया कि संगठन की ओर से प्रत्येक विकास खण्ड में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव संपन्न कराए जा रहे हैं। सभी पदाधिकारी शिक्षक हित को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी, जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, संरक्षक इलम सिंह नागर व अशोक शर्मा, जिला मंत्री गजन भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलेराम नागर, जिला कोषाध्यक्ष हेमराज शर्मा, संगठन मंत्री विनोद ठाकुर, बिसरख अध्यक्षा स्मिता सिंह, दनकौर अध्यक्ष सतीश पीलवान, मंत्री रामकुमार शर्मा, संगठन मंत्री शशि मिश्रा, सीमा तिवारी, उपाध्यक्ष अतुल उपाध्याय, निर्मला त्यागी, राजन मलिक, सुरेश नागर, समरेश रावल, सतीश नागर, कुलदीप नागर, जगवीर शर्मा सहित दादरी ब्लॉक के अनेक सम्मानित शिक्षक मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment