शारदा विश्वविद्यालय में ताइक्वांडो पर द स्पोर्ट्स टॉक का आयोजन, खिलाड़ियों को मिली नई सोच और दिशा

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Sharda University

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय के प्रांगण में जिला ताइक्वांडो संघ के सहयोग से द स्पोर्ट्स टॉक ताइक्वांडो का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ताइक्वांडो की दुनिया से जुड़े खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल विशेषज्ञों के बीच एक संवाद का अनूठा मंच बना, जहां युवाओं को इस खेल की बारीकियों, रणनीतियों और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया गया। इस आयोजन ने न केवल खेल के प्रति छात्रों की समझ को गहरा किया, बल्कि उन्हें मानसिक और शारीरिक विकास की नई दिशा भी दिखाई।

डीन और स्पोर्ट्स टीम ने किया स्वागत, आयोजन को बताया गौरवपूर्ण क्षण

Also read: https://www.ndtv.com/world-news/condemning-terrorism-should-be-our-principle-not-convenience-pm-modi-at-brics-summit-8834191

कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के डीन डॉ. प्रमोद कुमार और एसोसिएट डीन डॉ. सुमन लता धर के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति को विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने विशेष रूप से स्पोर्ट्स सोसाइटी की टीम को आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी और युवाओं को खेल गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।

इंटरनेशनल रेफरी सुमित ने किया टॉक का संचालन, खिलाड़ियों ने साझा किए अनुभव

Also read: https://rashtriyashikhar.com/pm-modi-raised-the-voice-for-global-reform/

कार्यक्रम का संचालन इंटरनेशनल रेफरी सुमित ने किया, जिन्होंने ताइक्वांडो से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करते हुए तकनीकी पक्षों को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने खिलाड़ियों को वैश्विक स्तर की तैयारियों, फिटनेस, अनुशासन और समर्पण जैसे पहलुओं पर विशेष मार्गदर्शन दिया। इस सत्र में खिलाड़ियों को न केवल प्रेरणा मिली, बल्कि आत्मविश्वास और खेल के प्रति लगाव भी गहरा हुआ।

खेल अधिकारियों और विद्यार्थियों की बड़ी भागीदारी, भविष्य के लिए बना प्रेरक मंच

Also read:https://rashtriyashikhar.com/thief-shot-in-leg-jewelry-rs10-lakh-recovered/

कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष व विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर रिशांक अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ खेल के प्रति जागरूकता लाते हैं, बल्कि छात्रों के करियर निर्माण में भी मार्गदर्शक सिद्ध होते हैं। इस अवसर पर स्पोर्ट्स ऑफिसर अक्षित, आशीष, ऋतु राजावत, ब्रिज मोहन, दीपक और परमेंद्र समेत अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे।

द स्पोर्ट्स टॉक ने छात्रों को ताइक्वांडो के माध्यम से अनुशासन, आत्मविश्वास और तकनीकी दक्षता से जोड़ते हुए उन्हें भविष्य के खेल सितारे बनने की दिशा में सशक्त आधार प्रदान किया।

Share This Article
Leave a comment