स्मार्ट मीटर कर रहा मीटर रिडिंग समस्या का समाधान : दीपक अग्रवाल मुख्य अभियन्ता

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Smart meters are solving the issue of meter reading: Deepak Agrawal, Chief Engineer IMAGE CREDIT TO Engineer Profile

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ क्राइम के ग्राफ कम करने के लिए पुलिसकर्मियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दिलवा रहे है। दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ एडिशनल कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने किया। कार्यशाला में कवच संस्थान ने महिला सुरक्षा और आत्मरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी। खास बात यह है कि कवच संस्था लंबे समय से आत्मरक्षा की तकनीकें सिखाने का कार्य कर रही है और संस्था के प्रशिक्षक अब तक कई आर्मी कमांडो व फौजियों को ट्रेनिंग दे चुके है। इसी कड़ी में दो दिवसीय कार्यशाला में महिला पुलिस कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें प्रशिक्षकों ने पुलिसकर्मियों को विभिन्न प्रकार की आत्मरक्षा तकनीकों से अवगत कराया। कार्यशाला में ऐसे सरल उपाय शामिल थे, जिनके माध्यम से महिलाएं विपरीत परिस्थितियों में खुद को सुरक्षित रख सकती है और जरूरत पड़ने पर दूसरों की रक्षा भी कर सकती है।

एडिशनल कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने महिला पुलिस बल के आत्मविश्वास और कौशल संवर्द्धन में प्रशिक्षण का महत्व बताया

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-traffic-confusion-in-ghaziabad-direction-boards-hidden-by-tree-branches-201756390639684.amp.html

एडिशनल कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण न केवल महिला पुलिस बल की क्षमता को बढ़ाते है बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत करते है। जीवन में आत्मरक्षा की कला सीखना बेहद ज़रूरी है, जिससे हर चुनौती डटकर सामना किया जा सकें। उन्होंने बताया कि कवच संस्था द्वारा सिखाई गई तकनीकें व्यावहारिक जीवन में बेहद कारगर साबित होंगी। महिला पुलिस बल को समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों से गुजरना चाहिए ताकि वे लगातार अपनी स्किल्स को अपडेट कर सकें और किसी भी स्थिति में तुरंत कार्यवाही करने में सक्षम रहें।

Share This Article
Leave a comment