गाजियाबाद (शिखर)। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस व महिला मिशन शक्ति टीम की संयुक्त कार्यवाही में घायल अवस्था में एक लुटेरे राहुल को गिरफ्तार किया गया। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि रात्रिकालीन थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस व महिला मिशन शक्ति टीम द्वारा ठोकर नंबर 7 के सामने संयुक्त रूप से चेकिंग की जा रही थी। मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा मोबाइल फोन लूट की घटना के संबंध में थाना ट्रोनिका सिटी पर अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसके संबंध में थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस व महिला मिशन शक्ति टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
अवैध असलहा लेकर पुलिस पर फायरिंग, अभियुक्त घायल; मोबाइल फोन और देशी तमंचा बरामद
पकड़े गए अभियुक्त की निशादेही पर घटना में लूटा गए मोबाइल फोन की बरामदगी के दौरान अभियुक्त द्वारा पूर्व में छुपाए अपने असलाह से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अभियुक्त को घायल अवस्था में उपचार हेतु सरकारी अस्पताल भेजा गया। अभियुक्त की निशादेही से घटना में लूटा गया मोबाइल फोन एवं एक नाजायज देशी तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैं और मेरा साथी खजूरी दिल्ली से डीएलएफ होते हुए पुस्ता की तरफ आ रहे थे तभी हमने एक मोबाइल फोन लूट लिया था।