शताब्दी संकल्प @2047 : नगर निगम ने किया कार्यक्रम का आयोजन

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Shatabdi Sankalp @2047: Municipal Corporation Organizes Special Event IMAGE CREDIT TO NAGAR NIGAM

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में समृद्धि शताब्दी पर्व के अंतर्गत शताब्दी संकल्प @ 2047 को लेकर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में नगर आयुक्त ने गाजियाबाद नगर निगम की 2047 तक की प्लानिंग को प्रेजेंटेशन के माध्यम से साझा किया और शहर में विकास कार्यों के लिए भी चल रही कार्यवाही विस्तार से बताई गई। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के साथ-साथ मियांवकी पद्धति से प्लांटेशन की प्रेजेंटेशन भी दिखाई गई। मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स, सीनियर सिटीजन केयर सेंटर, एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर, डिजिटल लाइब्रेरी, जल संरक्षण मुहिम, बायोडायवर्सिटी पार्क, उपवन योजना, सीएम ग्रिड, ब्लूमबर्ग मेयर चैलेंज में गाय के गोबर से पेंट बनाने की मुहिम, ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों हेतु जल की उपलब्धता टीएसटीपी की शुरुआत, बायो सीएनजी की शुरुआत की योजना, कार्बन क्रेडिट का कार्य, तालाबों का जीर्णोद्धार, स्वच्छ मोहल्ला स्क्वाड, रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल सेंटर, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम तथा अन्य योजनाओं की प्रगति साझा की गई।नगर निगम गाजियाबाद में ऐसे नए आयाम लेकर आ रहा है, जिनसे शहर का विकास भी होगा तथा गाजियाबाद नगर निगम आत्मनिर्भर भी बनेगा।

स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में गाजियाबाद का बड़ा कदम: जनभागीदारी से शहर को धूल और प्लास्टिक मुक्त बनाने की पहल

ALSO READ:https://zeenews.india.com/hindi/india/delhi-ncr-haryana/ghaziabad/ghaziabad-man-dies-after-falling-from-31st-floor-of-society-phone-and-slippers-found-on-24th-floor-mystery/2960260

शहर को धूल मुक्त बनाने के साथ-साथ प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए भी कार्य चल रहा है, जिसमें आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए शहर को पर्यावरण संरक्षण की और बढ़ाया जा रहा है,।कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों में सुझाव भी दिए, जिसमें शिक्षा जगत के साथ-साथ खेल जगत तथा स्वास्थ्य जगत से भी सुझाव आए।कार्यक्रम में पार्षदों ने भी शहर हित में चल रहे कार्यों की सरहाना की तथा सहयोग के लिए हाथ आगे बढ़ाया।
कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव ने महापौर सुनीता दयाल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा अवनींद्र कुमार अपर नगर आयुक्त ने नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक को पुष्प भेंट करते हुए स्वागत किया। नगर निगम की ओर से सभी उपस्थित अतिथियों का भी स्वागत किया गया। पार्षद संजय सिंह, स्वास्थ्य जगत से डॉ. आरती बंसल, लोहा मंडी से उद्योग बंधु अतुल जैन, खेल जगत से डॉक्टर ऋचा सूद, प्रवीण चौधरी पार्षद, बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया से उद्योग बंधु संजीव सचदेवा, एडवोकेट संजीव त्यागी, डॉ. विपिन प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय, इंद्रजीत सिंह टीटू राष्ट्रीय प्रवक्ता लोक दल, पार्षद गौरव सोलंकी व अन्य द्वारा अपने विचार आत्मनिर्भर गाजियाबाद को लेकर रखें गए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 9.07.10 PM
Share This Article
Leave a comment