हापुड़ (शिखर समाचार)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के किड्स कैसल पब्लिक स्कूल पर फीस जमा न होने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का सनसनीखेज आरोप लगा है। घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने थाने पहुंचकर स्कूल प्रबंधन और स्टाफ के खिलाफ तहरीर दी है। मामला सामने आते ही क्षेत्र में शिक्षा संस्थानों के रवैये को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
आर्थिक तंगी में मासूम की पिटाई: फीस देरी पर स्कूल स्टाफ का कड़ा रवैया
जानकारी के मुताबिक बाबूगढ़ निवासी पीड़ित पिता के तीन बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं। बड़ी बेटी 9वीं कक्षा और बेटा अंकुश 6वीं कक्षा में पढ़ता है। परिजनों का कहना है कि बीते महीने ही बड़ी बेटी की लगभग 12 हजार रुपये फीस जमा की गई थी, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से बेटे की फीस भरने में देरी हो गई। इसी बात को लेकर स्कूल स्टाफ ने मासूम अंकुश को कक्षा में बुलाया और कथित तौर पर डंडों से पिटाई कर दी।
फीस वसूली के नाम पर अमानवीय व्यवहार: मासूम के परिजनों ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/minister-asim-arun-jointly-held-review/
परिजनों के अनुसार अचानक हुई इस मारपीट से बच्चा बुरी तरह सहम गया और रोते हुए घर पहुंचा। बेटे की हालत देखकर पिता ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और बाबूगढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पिता का कहना है कि फीस वसूली के नाम पर बच्चों को डराना-धमकाना और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना न केवल अमानवीय है बल्कि यह कानूनन भी अपराध है। थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि तथ्य सामने आने के बाद संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।