गाजियाबाद (शिखर समाचार)।गुरुवार सुबह कूड़ा गाड़ी के साथ डोर टू डोर पहुंचकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने लोगों को कचरा पृथक्करण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग डालने के लिए जागरूक किया। कविनगर, गोविंदपुरम, शास्त्री नगर, संजय नगर सेक्टर 23 और राजनगर की सफाई व्यवस्था को नजदीक से परखते हुए नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय निवासियों से फीडबैक भी लिया। सेक्टर 23 संजयनगर निवासियों का कचरा पृथक्करण में अहम योगदान देने पर नगर आयुक्त ने उनकी प्रशंसा भी की।नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम स्वास्थ्य विभाग हर घर से कूड़ा उठा रहा है, जिसकी मॉनिटरिंग वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से की जा रही है। निरीक्षण में शहर वासियों से भी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन के प्रतिदिन आने की जानकारी ली गई।शहर निवासियों को गीला तथा सूखा कचरा अलग-अलग करते हुए निगम के अधिकृत वाहनों में डालने के लिए अपील की गई। राज नगर तथा शास्त्री नगर के निवासियों ने निगम की कचरा पृथक्करण मुहिम की प्रशंसा की और शहर हित में किए जा रहे कूड़ा घर विलोपित पर भी सराहना की।
शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार: 311 एप्लीकेशन और जीपीएस के साथ कचरा कलेक्शन की नई पहल
311 एप्लीकेशन के माध्यम से सफाई मित्रों की हाजिरी के बारे में भी क्षेत्रीय निवासियों को अवगत कराया गया तथा सफाई मित्रों को हर घर से कूड़ा एकत्र करने के साथ-साथ कचरा पृथक्करण के लिए जागरूक करने के लिए भी आदेशित किया गया। पांचों जोन से लगभग 650 कूड़ा कलेक्शन का कार्य वाहनों द्वारा किया जा रहा हैं, जिसमें ड्राइवर के साथ-साथ हेल्पर भी दिए हुए है। स्वास्थ्य विभाग की कार्यदाई संस्था नेचर ग्रीन तथा जेएस एनवायरो के माध्यम से कूड़ा कलेक्शन का कार्य व साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है। कूड़ा कलेक्शन वाहनों में जीपीएस के माध्यम से मॉनिटरिंग भी प्रबल की गई है, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ करने का कार्य हो सकें। हर घर का कचरा पृथक्करण के लिए जागरूक होना बेहद जरूरी है, जिसके माध्यम से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और अधिक सरल हो सकेगा।शहर वासियों को ट्रिपल आर के लिए भी जागरूक किया गया। इस मौके पर सेक्टर 23 संजय नगर के पार्षद अजय शर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी एमके सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
