प्रो. बख्शीश सिंह बावा को मिला ज्योतिष पुंज ग्लोबल अवार्ड 2025, नई दिल्ली में ज्योतिष महाकुंभ भव्यता से सम्पन्न

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Prof. Bakhshish Singh Bawa Honored with Jyotish Punj Global Award 2025; Grand Astrology Mahakumbh Concludes in New Delhi IMAGE CREDIT TO JOTISH PUNJ

नई दिल्ली (शिखर समाचार)। राजधानी दिल्ली ने रविवार को ज्योतिष विज्ञान जगत का ऐतिहासिक क्षण देखा, जब ज्योतिष पुंज ग्लोबल अवार्ड 2025 भव्यता और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रख्यात विद्वान प्रो. बख्शीश सिंह बावा को ज्योतिष पुंज ग्लोबल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया, जिसने पूरे आयोजन की शोभा और भी बढ़ा दी।

गुरुओं की अगुवाई में वैश्विक मंच की ओर दृढ़ कदम

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/policemans-wifes-earrings-stolen-in-ghaziabad-135919453.html

इस समारोह का संचालन सुप्रसिद्ध अंकशास्त्री एवं न्यास के संस्थापक अध्यक्ष गुरुदेव अश्विनी गौतम, राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय दहीवड़े तथा दिशा-निर्देशन की भूमिका में स्वयं प्रो. बख्शीश सिंह बावा ने किया। कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय स्तर की नई पहचान देने का संकल्प भी इसी मंच से दोहराया गया।

कार्यक्रम में देश-विदेश से पहुंचे ज्योतिषाचार्य, शोधकर्ता और विद्वान शामिल हुए। गुरुदेव अश्वनी गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि ज्योतिष केवल परंपरा नहीं, बल्कि जीवन का मार्गदर्शन करने वाला विज्ञान है, जिसकी प्रासंगिकता आधुनिक युग में और भी बढ़ रही है।

बीस वर्षों की विरासत, नई पीढ़ी तक ज्योतिष की उजास

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/186634-case-resolved-in-national-lok-adalat/

राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय दहीवडे ने न्यास के 20 वर्षों के सफर को याद करते हुए बताया कि संस्था ने भारतीय ज्योतिष की परंपरा को आधुनिक स्वरूप देकर नई पीढ़ी तक पहुंचाया है। इस वर्ष का आयोजन अब तक के सभी आयोजनों से अधिक भव्य और प्रभावशाली रहा।

इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विद्वानों को सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वाले ज्योतिषाचार्यों ने इस मंच से ज्योतिष विद्या को सामाजिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से आगे ले जाने का संकल्प भी लिया।

विश्व मंच पर भारतीय ज्योतिष की गूंज का संकल्प

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/factories-act-1948health-and-safety-training/

अपने विशेष उद्बोधन में प्रो. बख्शीश सिंह बावा ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल पुरस्कार देने का मंच नहीं, बल्कि भारतीय ज्योतिष विद्या को विश्व पटल पर स्थापित करने का संकल्प है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले वर्षों में शोध और प्रमाणिकता के बल पर इस प्राचीन विद्या को वैश्विक पहचान दिलाई जाएगी।

कार्यक्रम में टैरो कार्ड एवं फेस रीडर ज्योतिषी दीपिका मेहता, अंकशास्त्री एवं हीलिंग थेरेपी विशेषज्ञ डॉ. सुमन अत्री, वैदिक ज्योतिषी में महारथ हासिल करने वाले कमल अग्रवाल सहित कई विद्वानों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को ऐतिहासिक बनाया।

WhatsApp Image 2025 09 14 at 6.32.48 PM 1

पूरे दिन चले इस महोत्सव में आधुनिक ज्योतिष, इसके शोध और समाज पर सकारात्मक प्रभावों पर गहन चर्चा हुई। अंत में सभी प्रतिभागियों ने इसे ज्योतिष जगत का सबसे बड़ा और यादगार आयोजन बताते हुए आयोजक ज्योतिष पुंज वैश्विक न्यास को बधाई दी।

Share This Article
Leave a comment