Pro Volleyball League : मथुरा योद्धास और लखनऊ टाइगर्स की धमाकेदार जीत, दर्शकों ने खूब उठाया लुत्फ

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Mathura Yoddhas and Lucknow Tigers score sensational wins, thrilling the audience IMAGE CREDIT TO REPORTER

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रही उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग का पाँचवां दिन रोमांच, जोश और तगड़े मुकाबलों से भरपूर रहा। दिन के पहले मैच में मथुरा योद्धास ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से नोएडा थंडर्स को पछाड़ते हुए जीत अपने नाम की। शुरुआती दो सेट में मथुरा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और सटीक स्मैश से खेल पर दबदबा बनाया। पहला सेट 21-16 और दूसरा सेट 21-19 से जीतकर मथुरा योद्धास ने बढ़त हासिल कर ली। हालांकि तीसरे सेट में नोएडा थंडर्स ने दमदार वापसी करते हुए 21-12 से जीत दर्ज की, लेकिन कुल स्कोर में मथुरा योद्धास 2-1 से विजेता रही।

लखनऊ टाइगर्स ने काशी वारियर्स को 2-1 से हराकर जीती दमदार जीत

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/bloody-clash-in-ghaziabad-sahibabad-vegetable-market-3-injured-135652674.html

दिन का दूसरा मुकाबला काशी वारियर्स और लखनऊ टाइगर्स के बीच खेला गया, जिसमें लखनऊ की टीम शुरुआत से ही आक्रामक रुख में नजर आई। पहले सेट को 21-18 से जीतकर लखनऊ ने बढ़त बनाई, जबकि दूसरे सेट में उन्होंने काशी को पूरी तरह दबाव में रखते हुए 21-10 से मात दी। तीसरे सेट में काशी वारियर्स ने 21-14 से वापसी की कोशिश की, लेकिन निर्णायक स्कोर में लखनऊ टाइगर्स ने 2-1 से मुकाबला अपने नाम किया।

78 फीट तिरंगा यात्रा से प्रेरित गाजियाबाद, 4 लाख झंडे घर-घर पहुंचाने के लिए नगर निगम का अभियान तेज

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/policeman-hit-by-truck-dies-during-treatment/

लीग में पहली बार शामिल हो रहे इन टीमों के खेल को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही। हर जबरदस्त सर्विस और स्मैश पर तालियों की गूंज और नारों से स्टेडियम का माहौल लगातार जोश से भरा रहा।

लखनऊ टाइगर्स ने काशी वारियर्स को 2-1 से हराकर जीती दमदार जीत

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/judge-ashish-garg-passes-away-at-hospital/

अब अगला रोमांच मंगलवार 12 अगस्त को देखने को मिलेगा, जब दो अहम मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच शाम 3:30 बजे मुरादाबाद बुल्स और गोरखपुर जाएंट्स के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच शाम 5 बजे मुजफ्फरनगर लायंस और अयोध्या सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।

Share This Article
Leave a comment