एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंचे POLICEMAN को ट्रक ने मारी टक्कर, उपचार के दौरान हुई मौत

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Policeman hit by truck while responding to accident report, dies during treatment. IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना भोजपुर क्षेत्र में पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल अनुज चौधरी की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब पुलिस की 112 नंबर की टीम एक्सप्रेसवे पर हुए एक एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची थी। पुलिसकर्मी डिक्की से फर्स्ट एड किट निकालकर घायलों को प्राथमिक उपचार दे रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर मौजूद लोग भी दहशत में आ गए।

ड्यूटी के दौरान घायल हुए हेड कांस्टेबल अनुज चौधरी ने तोड़ा दम, पुलिस विभाग में शोक की लहर

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/bloody-clash-in-ghaziabad-sahibabad-vegetable-market-3-injured-135652674.html

टक्कर लगने से हेड कांस्टेबल अनुज चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके साथी पंकज चौधरी को भी चोटें आईं। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। घायल अनुज चौधरी को सुभारती अस्पताल, मेरठ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी शहादत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

शहीद हेड कांस्टेबल की घटना में इस्तेमाल ट्रक जब्त, चालक हिरासत में—एसीपी ने दी जानकारी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ashish-garg-passes-away-at-yashoda-hospital/

घटना की पुष्टि करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त मोदीनगर, अमित सक्सेना ने बताया कि हादसे में प्रयुक्त ट्रक RJ 11 GB 4537 को कब्जे में ले लिया गया है और उसके चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और पूरे घटनाक्रम की गहन जांच की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment