ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रही उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग का तीसरा दिन पूरी तरह से जोश, रोमांच और खेल भावना से भरपूर रहा। मैदान पर हर सर्व, हर स्मैश और हर ब्लॉक के साथ दर्शकों का उत्साह नई ऊंचाइयों पर पहुंचता गया। स्टैंड्स में बैठे खेल प्रेमियों ने लगातार तालियों और जयकारों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया, तो कोर्ट पर खिलाड़ियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
लखनऊ टाइगर्स की धमाकेदार वापसी, रोमांचक मुकाबले में अयोध्या सुपरकिंग्स को हराया 2-1 से
दिन का पहला मुकाबला लखनऊ टाइगर्स और अयोध्या सुपरकिंग्स के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत में अयोध्या सुपरकिंग्स ने आक्रामक रुख अपनाते हुए पहला सेट 21-16 से अपने नाम किया और बढ़त बना ली। लेकिन लखनऊ टाइगर्स ने हार मानने के बजाय खेल की धार तेज़ करते हुए वापसी की। टीम ने दूसरे सेट में बेहद कांटे की टक्कर में 21-20 से जीत हासिल की और मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। निर्णायक तीसरे सेट में भी दोनों टीमों के बीच हर अंक के लिए जबरदस्त संघर्ष हुआ, लेकिन आखिरकार लखनऊ टाइगर्स ने 21-19 से सेट जीतकर मैच 2-1 से अपने नाम कर लिया। खिलाड़ियों का जोश और टीमवर्क देखते ही बनता था, जिसने दर्शकों को आखिरी पलों तक बांधे रखा।
धमाकेदार पलटवार! काशी वॉरियर्स ने नोएडा थंडर्स को रोमांचक मुकाबले में दी मात 2-1 से
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/prime-minister-modis-karnataka-visit/
दूसरा मुकाबला काशी वॉरियर्स और नोएडा थंडर्स के बीच खेला गया, जो किसी थ्रिलर से कम नहीं था। नोएडा थंडर्स ने शुरुआत में अपना दबदबा दिखाते हुए पहला सेट 21-13 से बड़ी आसानी से जीत लिया। लेकिन इसके बाद काशी वॉरियर्स ने खेल की तस्वीर ही बदल दी। दूसरे सेट में दोनों टीमों ने एक-एक अंक के लिए भरपूर मेहनत की, जिसमें काशी वॉरियर्स ने 21-19 से जीत दर्ज कर मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया। तीसरे और निर्णायक सेट में काशी वॉरियर्स ने अपनी लय बरकरार रखी और 21-18 से जीत हासिल करते हुए 2-1 से मैच अपने नाम कर लिया।
तीसरे दिन की झलकियों ने बढ़ाया रोमांच, प्रो वॉलीबॉल लीग में मुकाबले हुए जबरदस्त
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/meeting-darpg-and-state-rts-commissions/
पूरे दिन के मुकाबलों में खिलाड़ियों की तेजी, सटीक स्मैश, मजबूती से लगाए गए ब्लॉक और फुर्तीले डाइव्स ने माहौल को बिजली सा बना दिया। दर्शकों के नारों, तालियों और उत्साह ने खेल को और भी रोमांचक बना दिया। तीसरे दिन के इन मुकाबलों ने साफ कर दिया कि आने वाले दिनों में प्रो वॉलीबॉल लीग में हर मैच और भी ज्यादा संघर्षपूर्ण और यादगार होने वाला है।