देश के गांव-खेत तक Rashtriya Lok Dal का विस्तार, एक करोड़ लोगों को जोड़ने की तैयारी

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Rashtriya Lok Dal

नोएडा (शिखर समाचार) Rashtriya Lok Dal (रालोद) ने संगठन विस्तार की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए सदस्यता अभियान को पूरे देश में तेज़ कर दिया है। नोएडा मीडिया क्लब सेक्टर-29 में आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी ने अभियान के मौजूदा स्वरूप और भविष्य की योजना को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह से शुरू हुआ यह अभियान अब तक 14 राज्यों में सक्रिय हो चुका है और पार्टी का उद्देश्य है कि देशभर में कम से कम एक करोड़ नए सदस्य बनाए जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि हर पदाधिकारी को कम से कम 20 नए सदस्य जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है और जो कार्यकर्ता इससे अधिक लोगों को जोड़ता है, वही सक्रिय सदस्य की श्रेणी में माना जाएगा। साथ ही अक्टूबर में प्रस्तावित राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले इस सदस्यता अभियान को पूर्ण करना पार्टी की प्राथमिकता है।

नोएडा से शुरू हुआ अभियान अब 14 राज्यों में फैल चुका, त्रिलोक त्यागी ने प्रेसवार्ता में रखी विस्तृत योजना

Also read: https://rashtriyashikhar.com/ncrtcs-initiative-premium-coach-passengers/

त्यागी ने आगे कहा कि पार्टी सिर्फ संगठन विस्तार नहीं, बल्कि किसान हितों की आवाज़ को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नोएडा और आसपास के क्षेत्रों सहित देशभर के किसान कई तरह की चुनौतियों से जूझ रहे हैं, और रालोद इन मुद्दों को सरकार तक पहुंचाकर समाधान की मांग करेगा। पार्टी किसानों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ मिलकर सरकार से सीधी बातचीत की योजना पर भी काम कर रही है।

किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प, जाति-धर्म से ऊपर उठकर राजनीति का नया दृष्टिकोण पेश किया गया

Also read:https://www.hindustantimes.com/world-news/us-news/china-responds-to-trumps-additional-tariff-threat-for-brics-members-101751873379940.html

प्रेसवार्ता के दौरान त्रिलोक त्यागी ने यह भी स्पष्ट किया कि Rashtriya Lok Dal न तो जातिवादी सोच में विश्वास करता है और न ही धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति में। उन्होंने कहा कि रालोद एक ऐसी राजनीति को आगे बढ़ाना चाहता है, जो समरसता और समान अधिकारों पर आधारित हो। देश को जाति और धर्म की दीवारों में बांटने की बजाय एकजुटता की जरूरत है, उन्होंने राजनीतिक कार्यकर्ताओं से भी इस दिशा में सहयोग की अपील की।

इस मौके पर कई अहम पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने अभियान को मजबूती देने के लिए समर्थन जताया। मंच पर नोएडा महानगर अध्यक्ष विजेन्द्र यादव, युवा अध्यक्ष एडवोकेट गौरव आज़ाद, राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत डौला, प्रदेश महासचिव हेमा पाठक, मंडल अध्यक्ष इन्दरवीर भाटी, ज़िला अध्यक्ष जनार्दन भाटी, अंशुमान आनंद, यशवीर भाटी, सुनील पांडेय, विजय भाटी, अभिषेक त्यागी, निशांत भाटी, गंधर्व त्यागी और पवन सिंह आदि नेता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment