प्रदूषण नियंत्रण : लोनी में 23 अवैध फैक्ट्रियों पर हुई सील, 7 फैक्ट्रियों के जल नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजे

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Pollution Control: 23 Illegal Factories Sealed in Loni, Water Samples from 7 Factories Collected and Sent for Lab Testing IMAGE CREDIT TO Pollution Board

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए लोनी में उपजिलाधिकारी दीपक सिंघनवाल ने 23 अवैध फैक्ट्रियों को सील कर दिया। मौके से 7 फैक्ट्रियों के जल नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए भेजे गए। सभी 23 फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन भी काट दिए गए। इसी कड़ी में प्रदूषण को लेकर उपजिलाधिकारी दीपक सिंघनवाल को शिकायत मिली थी। उपजिलाधिकारी विभिन्न विभागों की टीमों को लेकर लोनी के उत्तरांचल विहार, पूर्वी जवाहर नगर, तिलकराम कॉलोनी, बहटा हाजीपुर और कृष्ण विहार फेज-1 पहुंचे।

बाढ़ के बाद बदलाव: मेला क्षेत्र के स्थानांतरण से बढ़ी व्यवस्थाओं की चुनौतियाँ

ALSO READ:https://www.uptak.in/apna-up/story/gangster-ruby-killed-by-her-own-husband-in-ghaziabad-this-woman-story-will-shock-you-3208193-2025-10-14

मौके पर अवैध फैक्ट्रियों के माध्यम से प्रदूषण फैलाई जा रहा था। इसके अलावा 7 फैक्ट्रियों से निकलने वाला जल सीधे नाले में छोड़ा जा रहा था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गाजियाबाद, नगर पालिका परिषद लोनी, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने संयुक्त कार्यवाही करनी शुरू की। उपजिलाधिकारी लोनी दीपक सिंघनवाल ने बताया कि 23 फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है और 7 फैक्ट्रियों के जल के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए है। सभी 23 फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन भी काट दिए गए है।

Share This Article
Leave a comment