सांसदों के लिए बने आधुनिक फ्लैटों का PM Modi 11 अगस्त को करेंगे उद्घाटन, पौधारोपण कर श्रमिकों से करेंगे संवाद

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
PM Modi to Inaugurate Modern Flats for MPs on August 11 IMAGE CREDIT TO PM MODI PROFILE

नई दिल्ली (शिखर समाचार) राजधानी के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर संसद सदस्यों के लिए तैयार किए गए 184 टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैट अब अपने नए मेहमानों का स्वागत करने को तैयार हैं। इन आधुनिक आवासों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अगस्त 2025 की सुबह करीब 10 बजे करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री परिसर में सिंदूर का पौधा रोपेंगे, श्रमजीवियों को संबोधित करेंगे और मौजूद लोगों से बातचीत भी करेंगे।

आत्मनिर्भर और हरित तकनीक से लैस सांसद परिसर, ऊर्जा संरक्षण और मजबूती में मिसाल

ALSO READ:https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/ghaziabad/photo-gallery-gda-decided-in-meeting-10-crossings-widened-and-beautified-in-ghaziabad/2875019

यह पूरा परिसर सांसदों की जरूरतों को ध्यान में रखकर आत्मनिर्भर ढांचे के तहत डिजाइन किया गया है। हरित प्रौद्योगिकी से सुसज्जित इस परियोजना को जीआरआईएचए 3-स्टार रेटिंग और राष्ट्रीय भवन संहिता 2016 के मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। ऊर्जा संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन और अपशिष्ट प्रबंधन की उन्नत तकनीकों के साथ एल्युमीनियम शटरिंग और मोनोलिथिक कंक्रीट से इसका निर्माण हुआ है, जिससे मजबूती और समय पर परियोजना पूरी होने की गारंटी मिली है।

दिव्यांगजनों की सुविधा को देखते हुए समावेशी डिज़ाइन अपनाया गया है। लगभग 5,000 वर्ग फुट कार्पेट एरिया वाले प्रत्येक फ्लैट में रहने के साथ-साथ आधिकारिक कार्यों के लिए पर्याप्त जगह है। इसके साथ कार्यालय, कर्मचारियों के आवास और सामुदायिक केंद्र जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।

भूमि बचत के लिए ऊर्ध्वाधर निर्माण, भूकंपरोधी और सुरक्षित सांसद परिसर का नया आयाम

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/crossing-police-raid-on-soy-paneer-factory/

भूमि की कमी को देखते हुए यहां ऊर्ध्वाधर निर्माण पर जोर दिया गया है, जिससे न केवल जगह का बेहतर इस्तेमाल हो बल्कि रखरखाव का खर्च भी कम रहे। सभी इमारतों को भूकंपरोधी मानकों के तहत तैयार किया गया है और सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत बनाया गया है।

यह परियोजना न केवल सांसदों को बेहतर आवास उपलब्ध कराएगी, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन और टिकाऊ निर्माण का उदाहरण भी पेश करेगी।

Share This Article
Leave a comment