मसूरी पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, 3 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Mussoorie police solved a theft case, arresting three suspects and recovering the stolen goods IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना मसूरी पुलिस ने बीती 21/22 अक्टूबर 2025 को रफीकाबाद में आरिफ के घर पर हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 3 अभियुक्त मुकर्रम इमरान और मारूफ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी किए हुए आभूषण, चोरी में प्रयोग उपकरण,1 अदद तमंचा 315 बोर और 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया। खास बात यह है कि चोरी की घटना में एक अभियुक्त आरिफ अली अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि बीती 21/22 अक्टूबर 2025 की मध्यरात्रि को आरिफ के घर की छत का जाल काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। थाना मसूरी पर मुकदमा दर्ज कर डीएवी अंडरपास के पास से 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

चोरी का पर्दाफाश — अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद हुए आभूषण, एक साथी अभी फरार

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-new-circle-rate-in-ghaziabad-to-rise-by-10-40-implementation-expected-next-week-201761317930875.html

अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी के आभूषण भी बरामद कर लिए गए है। इनका एक साथी अभी फरार है, जिसको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह सभी छोटे-मोटे कम कर के अपना गुजारा करते है। आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए उन्होंने चोरी का षड्यंत्र रचा था। बीती 21/22 अक्टूबर 2025 की मध्यरात्रि को आरिफ के घर उन्होंने चोरी करने की योजना बनाई और रात को लगभग 2 बजे छत के जाल को काटते हुए घर में दाखिल हुए। घर से आभूषण और नगदी चोरी करने के बाद मौके से फरार हो गए। मामला शांत हो जाने तक चोरी के आभूषणों को रफीकाबाद रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियां में छुपा दिया था।

Share This Article
Leave a comment