नगर आयुक्त ने की जलकल विभाग के चल रहे कार्यों की समीक्षा

Rashtriya Shikhar
4 Min Read
The Municipal Commissioner reviewed the ongoing works of the Waterworks Department IMAGE CREDIT TO NAGAR NIGAM

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जलकल विभाग अधिकारियों के साथ-साथ सुपरवाइजर एवं टीम के साथ बैठक की। बैठक में महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद, अधिशासी अभियंता जल आश कुमार, सहायक अभियंता जल शेषमणि यादव तथा समस्त जोन के अवर अभियंताओं ने चल रहे कार्यों की जानकारी नगर आयुक्त को प्रस्तुत की। जलकल विभाग के 60 कार्य की सूची, जिसमें इंदिरापुरम सहित पांचो जोन के अंतर्गत नए नलकूप लगाने, खराब नलकूप को रिबोर करने, सीवर कनेक्शन करने, पानी की पाइपलाइन डालने, मैंन हाल की मरम्मत करने के कार्यों की बिंदुवार जानकारी ली गई। 33 कार्य जलकल विभाग के जिनको निविदा प्रक्रिया पूर्ण करते हुए प्रारंभ करने के निर्देश टीम को दिए गए। नगर आयुक्त ने एक सप्ताह का समय निविदा प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए दिया गया तथा जनवरी 2026 के प्रथम सप्ताह में धरातल पर कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देश दिए।इंदिरापुरम सहित गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत 30 एचपी के लगभग 6 करोड़ से नए 12 नलकूप लगाने का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया गया, जिसमें वार्ड संख्या 22 गगन एनक्लेव, वार्ड संख्या 61 वसुंधरा सेक्टर 2 को भी शामिल किया गया है। इंदिरापुरम क्षेत्र में 30 एचपी के साथ नलकूप रोबोर करने हेतु तथा 15 एचपी के 5 नए नलकूप लगाने हेतु तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। वार्ड संख्या 59 अनाज मंडी में पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए निर्देशित किया गया। वार्ड संख्या 47 में महिंद्रा एंक्लेव में तत्काल कार्यवाही करते हुए पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए निर्देशित किया गया। नीति खंड एक में 7 करोड़ से बनने वाले सम्प वेल का कार्य, न्याय खंड में 7 करोड़ से नई पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्य तथा इंदिरापुरम के अन्य क्षेत्रों में 5 करोड़ से पुरानी पानी की लाइन को सही करते हुए नई पाइपलाइन बिछाने का कार्य करने हेतु टीम को निर्देश दिए गए। 10 दिन के भीतर निविदा प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा गया, जिसमें विशेष रूप से पांचों जोन में आवश्यकता को देखते हुए पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्य तथा मैंन हाल मरम्मत का कार्य, सीवर लाइन डालने का कार्य तत्काल प्रभाव से प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में नगर आयुक्त ने चल रहे कार्यों को रफ्तार देते हुए पूर्ण करने के लिए अवर अभियंताओं को निर्देशित किया तथा साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए। इसके अलावा लगभग 35 करोड़ के 33 कार्य 10 दिन में प्रारंभ करने के आदेश भी दिए गए। आवश्यकता को देखते हुए जलकल विभाग मलिन बस्तियों में जलापूर्ति को सरल बनाने के लिए 20 नए टैंकर 5 लीटर की क्षमता वाले खरीदने के लिए निविदा आमंत्रित कर चुका है। नगर आयुक्त ने जलकल विभाग के लिपिक तथा बाबुओं को भी कड़े निर्देश देते हुए विभागीय कार्यों में रफ्तार लाने के लिए आदेश दिए, जिसमें विशेष रूप से जलकल विभाग के चल रहे कार्यों को जीएनएन पोर्टल पर अपलोड करते हुए तीन दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

Share This Article
Leave a comment