मिशन शक्ति-5.0 : जनप्रतिनिधियों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ देखा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Mission Shakti 5.0: Public representatives watched the live broadcast of the program alongside police and administrative officials IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सशक्तिकरण व सम्मान के उदद्देश्यों के साथ मिशन शक्ति के 5वें चरण की शुरुआत शनिवार को कर दी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण गाजियाबाद में भी विभिन्न जगहों पर किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। इतना ही नहीं गाजियाबाद के प्रत्येक थाने पर भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आम जनता को दिखाया गया। गाजियाबाद में एनआईसी कलेक्ट्रेट में महापौर सुनीता दयाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, पुलिस कमीश्नर जे. रविंदर गौड़, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़, एडिशनल सीपी केशव चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तवा सहित अन्य गणमान्यों ने मिशन शक्ति कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। इसके अलावा लोनी में नन्दकिशार गुर्जर विधायक लोनी की अध्यक्षता व एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, दीपक सिंघनवाल ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी लोनी की उपस्थिति में लोनी तहसील में उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। इसके अलावा मोदीनगर तहसील में डॉ.मंजू शिवाच विधायक मोदीनगर की अध्यक्षता व एसडीएम अजीत सिंह की उपस्थित में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। सजीव प्रसारण के उपरान्त जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने पोषण माह की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। पोषण माह रैली के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाई जायेगी।

स्वस्थ नारी—सशक्त परिवार अभियान: महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए व्यापक पहल

ALSO READ:https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/ghaziabad-anil-dujana-gang-member-balram-thakur-killed-encounter-local18-9647452.html

कार्यक्रम स्वस्थ नारी—सशक्त परिवार अभियान 17 सितंबर – 2 अक्टूबर, 2025 तक व आठवां राष्ट्रीय पोषण माह 17 सितंबर से 16 अक्टूबर, 2025 तक चलाया जायेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत मातृत्व लाभ का वितरण, सभी 75 जनपदों में मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर में कराया जायेगा। इसके साथ ही अभियान की गतिविधियों में सभी महिलाओं के लिए चिकित्सा जाँच और स्वास्थ्य सेवाएं में ईएनटी, नेत्र, रक्तचाप, मधुमेह और दंत जाँच, कैंसर जाँच-मुख / स्तन / ग्रीवा, गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसवपूर्व जाँच, टीकाकरण सेवाएँ / एनीमिया का स्तर, टेलीमानस सुविधाएँ / टीबी जांच, सिकल सेल एवं विशेष परामर्श भी दिये जायेगें। स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच आसान बनाने के लिए मातृ एवं शिशु सुरक्षा एमसीपी कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना नामांकन, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, सिकल सेल कार्ड, आभा आई डी कार्ड पंजीकरण, पोषण ट्रेकर में लाभार्थियों का पंजीकरण कराये जायेंगे। स्वस्थ जीवनशैली और स्वास्थ्य के मानकों को बनाए रखने हेतु चीनी और खाद्य तेलों में 10% की कमी के साथ मोटापा कम करना, स्थानीय और क्षेत्रीय भोजन को बढ़ावा देना, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार संबंधी आचरण, मासिक धर्म स्वच्छता, संवर्धन और पोषण, टेक होम राशन के वितरण की जानकारी व कार्य कराये जायेंगे।

WhatsApp Image 2025 09 20 at 8.09.51 PM
Share This Article
Leave a comment