गांधी नगर/दिल्ली (शिखर समाचार) 15 दिसंबर को डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में सेवा एक अनोखा परिवार (एनजीओ) द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा 2025 में अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त मेधावी छात्रों को पाठ्य एवं सहायक शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई।
दीप प्रज्वलन के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ, शैक्षणिक और सामाजिक हस्तियों ने साझा किया मंच
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और प्रेरक संबोधन के साथ हुआ। वरिष्ठ अध्यापक दिनेश चंद्र शर्मा ने आगंतुकों का स्वागत एवं परिचय कराया। मंच पर संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र अग्रवाल, उनके टीम सदस्य, विद्यालय अध्यक्ष नरेश शर्मा, प्रबंधक गिरिजेश रूस्तगी, विद्यालय प्रमुख लखीराम, वाणिज्य प्रवक्ता दिनेश चंद्र शर्मा तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली प्रांत के सह बौद्धिक प्रमुख सतीश शर्मा उपस्थित रहे।
योगेन्द्र अग्रवाल ने बच्चों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा समाज की प्रगति की आधारशिला है और आर्थिक कठिनाइयों के कारण कई बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रों को कॉपियाँ, किताबें, पेन-पेंसिल, स्कूल बैग, ज्यामिति बॉक्स जैसी शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई।

विद्यालय की समाजशास्त्र प्रवक्ता उर्वशी तोमर ने छात्रों को क्रमबद्ध तरीके से पुरस्कार वितरण के लिए मंच पर आमंत्रित किया। सतीश शर्मा ने संस्था की सामाजिक गतिविधियों, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में योगदान पर प्रकाश डाला और देशभक्ति एवं सेवा के प्रेरक प्रसंग साझा किए।
अंत में विद्यालय प्रमुख लखीराम ने सेवा एक अनोखा परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन हिंदी प्रवक्ता आशुतोष ने सफलता पूर्वक किया। यह आयोजन बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से संपन्न हुआ।
