मुरादनगर (शिखर समाचार)। ग्रामीण इलाकों में लंबे समय से चली आ रही बुनियादी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन किसान सभा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से खिंदोड़ा मोहम्मदपुर मार्ग सहित अन्य जनसमस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई की मांग उठाई गई।
टूटी नाली, बहती लापरवाही: जनता को बीमारी के खतरे में डालती व्यवस्था
इस मौके पर भाकियू किसान सभा के राष्ट्रीय संरक्षक सत्येंद्र कुमार त्यागी ने कहा कि खिंदोड़ा मोहम्मदपुर मार्ग पर बनी नाली काफी समय से क्षतिग्रस्त पड़ी है, जिसके चलते सड़क पर लगातार गंदा पानी भरा रहता है। इससे गांव के लोगों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र से आने-जाने वाले नागरिकों और विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में लोगों को दूषित पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है। कई बार खंड विकास कार्यालय में लिखित शिकायतें देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं की समस्या भी किसानों के लिए गंभीर चुनौती बनती जा रही है। खेतों और रास्तों पर घूम रहे पशु अक्सर किसानों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं, जिससे खेती किसानी और आवागमन दोनों प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावा गांव मोहम्मदपुर आमद, बागपत में कुछ लोगों द्वारा सार्वजनिक हैंडपंप पर जलमग्न मोटर (सबमर्सिबल) लगाए जाने से अन्य ग्रामीणों को पेयजल संकट झेलना पड़ रहा है।
एक हफ्ते का अल्टीमेटम: समाधान या फिर आंदोलन तय
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/dangerous-stunt-orgy-in-middle-of-the-road/
ज्ञापन में प्रशासन से मांग की गई है कि इन सभी समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित किया जाए। चेतावनी दी गई कि यदि तय समय में मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो यूनियन को बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
इस दौरान रोहित त्यागी, आकाश त्यागी, धीरज त्यागी, भूषण त्यागी, नीटू त्यागी, विनोद त्यागी, राजेश्वर त्यागी, सुबोध कुमार, प्रमोद त्यागी, पिंटू, राजपाल, मनोज सहित कई ग्रामीण और यूनियन कार्यकर्ता मौजूद रहे।
