मेरठ परिक्षेत्र पुलिस के ऑपरेशन पहचान ने 24 घंटे में 6890 अपराधियों की कराई पहचान, रेंज में अपराध नियंत्रण को मिली नई दिशा

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Meerut Range Police's Operation Pehchaan Identifies 6,890 Criminals in 24 Hours, Gives New Direction to Crime Control in the Region IMAGE CREDIT TO POLICE

मेरठ (शिखर समाचार)। मेरठ परिक्षेत्र की पुलिस ने एक दिन के अंदर ही अपराधियों के सत्यापन का ऐसा अभियान चलाया कि पिछले दस वर्षों में शरीर संबंधी अपराधों में नाम आने वाले 6890 अपराधियों की पहचान कर ली गई। पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में चलाए गए ऑपरेशन पहचान ने रेंज स्तर पर अपराध नियंत्रण के नए मानक स्थापित कर दिए हैं और जनपद पुलिस की सक्रियता को भी नई पहचान दी है।

एक दिन में हजारों अपराधियों की पहचान, मेरठ रेंज पुलिस ने बदली सुरक्षा की तस्वीर

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-vehicle-thieves-arrested-after-encounter-in-sahibabad-24071838.html?utm_source=homepage&utm_medium=uttar-pradesh&utm_campaign=hyperlocal

अभियान में मेरठ रेंज की सभी जनपद पुलिस ने हिस्सा लिया और अपराधियों के रिकॉर्ड को बारीकी से जांचा गया। मेरठ जनपद में 2482 अपराधियों, बुलंदशहर में 909, बागपत में 1148 और हापुड़ में 2351 अपराधियों का सत्यापन एक ही दिन में किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस अभियान से न केवल अपराधियों की सटीक पहचान हुई बल्कि भविष्य में अपराध नियंत्रण की रणनीतियों को और मजबूत करने का रास्ता भी साफ हुआ।

ऑपरेशन पहचान का उद्देश्य लगातार अपराधियों की निगरानी रखना और उनके गतिविधियों की जानकारी अपडेट करना है, जिससे हर जनपद में सुरक्षा के मानक बढ़ें और जनता में विश्वास पैदा हो। अभियान में पुलिस टीमों की सक्रियता, रिकॉर्ड जांच की तेज़ी और अपराधियों की वास्तविक पहचान ने मेरठ रेंज में कानून व्यवस्था को नई दिशा दी है।

WhatsApp Image 2025 10 06 at 7.46.24 PM edited

पुलिस अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि अभियान लगातार जारी रहेगा और आने वाले दिनों में और भी विस्तृत स्तर पर अपराधियों की पहचान कर उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा। जनता को सुरक्षा का भरोसा देना और अपराध नियंत्रण की प्रक्रिया को प्रभावी बनाना इस अभियान की मुख्य प्राथमिकता है।

Share This Article
Leave a comment