यूपी पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, आठ आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Major Transfers in UP Police Department: Eight IPS Officers Reassigned IMAGE CREDIT TO PROFILE PHOTO

लखनऊ (शिखर समाचार) उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार कई जिलों के पुलिस अधीक्षक और सेनानायक का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है।

यूपी में IPS अधिकारियों के तबादले: राम सेवक गौतम पीटीसी मुरादाबाद तो अरविंद मिश्र बने ईओडब्ल्यू लखनऊ के एसपी

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/80-mm-rain-in-ghaziabad-electricity-also-disrupted-135807290.html

सूची के मुताबिक आईपीएस राम सेवक गौतम (बैच 2013) को शामली के पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर पीटीसी मुरादाबाद भेजा गया है। वहीं अरविन्द मिश्र (बैच 2015) जो कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक थे, उन्हें ईओडब्ल्यू लखनऊ का एसपी बनाया गया है।

इसी क्रम में आईपीएस घनश्याम (बैच 2015) को श्रावस्ती से हटाकर सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ भेजा गया है। अलीगढ़ में 38वीं वाहिनी पीएसी की सेनानायक रहीं आईपीएस श्रद्दा नरेन्द्र पांडेय (बैच 2017) को अब कानपुर देहात का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

आईपीएस तबादले की लिस्ट जारी: राहुल भाटी बने श्रावस्ती के एसपी, लखन सिंह यादव को अलीगढ़ पीएसी में मिली नई जिम्मेदारी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/golden-era-of-jamia-millia-islamia/

लखनऊ में एसपी (एसओएफ) के रूप में तैनात राहुल भाटी (बैच 2018) को श्रावस्ती का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं गौतमबुद्धनगर में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात आईपीएस लखन सिंह यादव (बैच 2018) को सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ भेजा गया है।

इसके अलावा आईपीएस नरेन्द्र प्रताप सिंह को बागपत से स्थानांतरित कर शामली का नया एसपी बनाया गया है। वहीं डॉ. प्रवीण रंजन सिंह जो गौतमबुद्धनगर में पुलिस उपायुक्त/अपर पुलिस उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे, उन्हें उसी पद पर गौतमबुद्धनगर में पुलिस उपायुक्त पुलिस नियुक्त किया गया है। सरकार के इस कदम को कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने की कवायद माना जा रहा है। अधिकारियों के नए कार्यक्षेत्र ग्रहण करने के बाद जिलों में पुलिसिंग की दिशा और प्राथमिकताओं में बदलाव देखने की उम्मीद है।

Share This Article
Leave a comment