सूरजपुर गांव के किसानों को मिली बड़ी राहत, आबादी भूखंड के आवंटन पत्र सौंपे गए

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Major Relief for Farmers of Surajpur Village: Allotment Letters for Residential Plots Handed Over IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) किसानों को लंबे समय से जिस पल का इंतजार था, वह आखिरकार गुरुवार को पूरा हो गया। सूरजपुर गांव के 15 किसानों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से 6 प्रतिशत आबादी भूखंडों के आवंटन पत्र सौंपे गए। यह कार्यक्रम प्राधिकरण के बोर्ड रूम में आयोजित किया गया, जहां दादरी विधायक तेजपाल नागर और एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने किसानों को दस्तावेज प्रदान किए।

आवंटन पत्र से खिल उठे किसानों के चेहरे

ALSO READ:https://www.amarujala.com/delhi-ncr/ghaziabad/a-cunning-father-and-son-duped-a-cloth-merchant-of-rs-37-lakh-ghaziabad-news-c-139-1-mdr1001-107160-2025-09-11

किसानों के हाथों में आवंटन पत्र पहुंचते ही उनके चेहरों पर संतोष और खुशी साफ झलक रही थी। विधायक तेजपाल नागर ने इस मौके पर कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किसानों को उनका अधिकार उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में किसानों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से उठाया जाएगा और उनका समाधान सुनिश्चित होगा।

एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने किसानों के लिए लीज प्लान और कानूनी सुरक्षा की अहम घोषणा की

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ghaziabad-is-changing-with-modern-technology/

कार्यक्रम के दौरान एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जिन किसानों को भूखंड दिए गए हैं, उनके नाम पर जल्द ही लीज प्लान तैयार कर चेकलिस्ट जारी कर दी जाएगी और फिर नियमानुसार लीज डीड भी कराई जाएगी। इससे किसानों को कानूनी रूप से मजबूत हक मिलेगा और वे अपने भूखंडों का उचित उपयोग कर सकेंगे।

सूरजपुर के किसानों ने भूखंड आवंटन को बताया ऐतिहासिक पल

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/grand-welcome-for-nagar-kirtan-procession/

सूरजपुर गांव में भूखंड मिलने की इस प्रक्रिया को ग्रामीणों ने ऐतिहासिक बताया। उनका कहना था कि वर्षों की प्रतीक्षा के बाद उन्हें यह अधिकार मिलना बड़ी राहत है। किसानों ने प्राधिकरण की कार्यशैली और विधायक के सहयोग की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि आगे भी उनकी समस्याओं को इसी गंभीरता से सुना और सुलझाया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment