गाज़ियाबाद (शिखर समाचार) विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रभक्ति और उल्लास के माहौल में भव्य रूप से मनाया गया। सुबह से ही विद्यालय परिसर तिरंगे की रंगत में सराबोर था। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. करुण कुमार गौड़ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर और शहीदों को नमन करते हुए ध्वजारोहण से किया। जैसे ही तिरंगा शान से लहराया, पूरे वातावरण में भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयघोष गूंज उठे।
महापौर और नगर आयुक्त ने स्वतंत्रता दिवस पर पर्यावरण संरक्षण और स्वदेशी अपनाने का जोरदार संदेश दिया
छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम की झलकियां जीवंत कर दीं। इन प्रस्तुतियों में वर्षों के संघर्ष और हजारों बलिदानों की प्रेरक कहानियां सामने आईं, जिससे कार्यक्रम में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। डॉ. गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी की यह विरासत हमारे पूर्वजों की अमूल्य धरोहर है और इसे बनाए रखना तथा देश की एकता-अखंडता को मजबूत करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
शहीद स्थल मनन धाम पर श्रद्धांजलि और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, समर्पित अधिकारी बने कार्यक्रम की जान
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/gautam-buddh-nagar-celebrated-independence/
विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू गौड़ ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक जिम्मेदारियों और राष्ट्रीय एकता में भी अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि हम सभी को तन-मन-धन से राष्ट्रहित में कार्य करते हुए स्वतंत्रता के मूल्यों को पीढ़ी-दर-पीढ़ी आगे बढ़ाना होगा।

कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी ने माहौल को पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग दिया। अंत में सभी को मिष्ठान वितरण कर समारोह का समापन हुआ, लेकिन हर दिल में देश के प्रति समर्पण और गर्व की भावना और गहरी हो गई।