ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
गौतमबुद्धनगर में 25 से 29 सितम्बर तक प्रस्तावित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। बुधवार को जिलाधिकारी मेधा रूपम ने इंडिया एक्सपो मार्ट स्थित सभागार में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने साफ कहा कि यह आयोजन न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश की साख से जुड़ा है, ऐसे में सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन शत-प्रतिशत गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ करें।
जिलाधिकारी की कड़ी नजर: सुरक्षा से लेकर सफाई तक हर पहलू में चूक बर्दाश्त नहीं
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, साफ-सफाई, पेयजल और बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, पार्किंग, अग्निशमन और स्टॉल प्रबंधन जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने वीवीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और सुरक्षा घेरे को मजबूत बनाने के निर्देश दिए।
डीएम का खास संदेश: मेहमानों के लिए सहज व्यवस्था और विभागों में बेहतरीन तालमेल आवश्यक
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/bulldozer-operation-in-pasaudaoyo-hotel/
डीएम ने यह भी कहा कि आगंतुकों और विदेशी मेहमानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हेल्प डेस्क, सूचना केंद्र और वॉलंटियर टीम की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करें और अपनी-अपनी तैयारियों को तय समय सीमा में अंतिम रूप दें, ताकि आयोजन प्रदेश की सकारात्मक छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक मजबूती प्रदान कर सके।

इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा सौम्य श्रीवास्तव, आईईएमएल चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार, डीसीपी ट्रैफिक मनीषा सिंह, एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे, ओएसडी यमुना प्राधिकरण शैलेंद्र कुमार भाटिया, डिप्टी कलेक्टर दुर्गेश सिंह, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, आईईएमएल सीईओ सुदीप सरकार सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।