Independence Day और जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर बालक इंटर कॉलेज में देशभक्ति का अलौकिक उत्सव

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
A Divine Celebration of Patriotism at Balak Inter College on the Eve of Independence Day IMAGE CREDIT TO SCHOOL

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) नॉलेज पार्क स्थित गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज का प्रांगण उस समय अद्भुत उल्लास और गौरव की भावना से भर उठा, जब 79वें स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर यहां एक भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार द्वारा तिरंगे का ध्वजारोहण कर किया गया, जिसके साथ ही वातावरण में राष्ट्रगान की गूंज और देशप्रेम की ऊर्जा फैल गई। तिरंगे की लहराती आभा और बच्चों के उल्लास से पूरा परिसर जैसे जीवंत हो उठा।

जब मंच पर उतरे नन्हे गोपाल, देशभक्ति और भक्ति रस में डूबी हर ताल

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/video/in-ghaziabad-vicious-robber-chira-was-shot-in-the-leg-135683460.html

देशभक्ति और भक्ति रस के अनूठे संगम से सजे इस आयोजन में विद्यालय के छात्रों ने मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति गीतों की गूंज, कविताओं की भाव-गंगा और नृत्य की लयात्मक छटा ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष आकर्षण रहे नन्हें-मुन्ने विद्यार्थी, जो श्रीकृष्ण और बाल गोपाल की वेशभूषा में सजे, मोर मुकुट और पीताम्बर धारण किए, मंच पर उतरे। उनके मासूम चेहरे, चंचल भाव और सजीव अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया। तालियों की गड़गड़ाहट और मुस्कुराहटों के बीच बच्चों का उत्साह चरम पर था।

कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने भी बच्चों के उत्साहवर्धन में कोई कमी नहीं छोड़ी। जैसे ही मंच पर कोई देशभक्ति गीत या जन्माष्टमी का अभिनय प्रारंभ होता, पूरा सभागार तालियों से गूंज उठता। हर प्रस्तुति मानो स्वतंत्रता संग्राम के बलिदान की गाथा और कृष्ण लीला के माधुर्य का जीवंत चित्र बनकर सामने आ रही थी।

प्रधानाचार्य का संदेश: एकता और शिक्षा से ही सच्ची आज़ादी संभव

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/partition-horrors-remembrance-day/

समारोह के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार ने सभी उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश में प्रेम, भाईचारे व सौहार्द का संदेश देते हुए कहा कि आजादी का सही अर्थ तभी है जब समाज में एकता और सम्मान का भाव बना रहे। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए शिक्षा और सद्गुणों के मार्ग पर आगे बढ़ें।

गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज का यह आयोजन न केवल स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक विविधता का अनूठा उदाहरण बना, बल्कि इसने यह भी सिद्ध कर दिया कि देशभक्ति और भक्ति भाव का संगम समाज में सकारात्मकता और प्रेरणा का संचार करता है।

Share This Article
Leave a comment