गाजियाबाद (शिखर समाचार)। रक्षाबंधन के दिन शनिवार सुबह से ही बारिश होनी शुरू हो गई थी और कुछ ही देर बाद तेज बारिश ने गाजियाबाद को जलमग्न कर दिया। बारिश इतनी तेज थी कि नगर निगम की तमाम कोशिशें के बाद भी जगह-जगह बड़े स्तर पर जलभराव हो गया था। जलभराव को निकालने के लिए नगर निगम के अधिकारी खुद मौके पर पहुंचकर जल निकासी का कार्य करवा रहे थे। तेज बारिश के कारण गाजियाबाद की जनता को जलभराव से समस्या तो हुई लेकिन कुछ लोगों ने नाव चला कर जलभराव का लुफ्त भी उठाया।
तेज बारिश में नगर निगम का त्वरित जल निकासी अभियान, शहरवासियों को सुरक्षित रहने की अपील
इसी कड़ी में तेज बारिश होते ही जलभराव के हॉटस्पॉट स्थानों पर नगर निगम के अधिकारी टीम सहित व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए मौके पर पहुंचे। लाल कुआं, यू पी गेट, गौशाला अंडरपास, साई उपवन अंडरपास सहित जलभराव वाले अन्य स्थानों पर नगर निगम टीम ने तेजी के साथ जल निकासी की। अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार ने बताया कि तेज वर्षा के दौरान जल निकासी लगातार जारी रखी गई तथा शहर वासियों से भी सुरक्षित रहने की अपील की गई। राखी के त्यौहार को लेकर आवागमन अधिक रहा, जिसके लिए पंप सेट के माध्यम से जल निकासी की गई। लगभग 75 से अधिक पंप सेट जल निकासी के लिए लगाए गए। जल भराव की ज्यादा समस्या वाले स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग तथा जलकल विभाग ने अधिक उपकरण लगाते हुए जल निकासी की। उद्यान विभाग ने बरसात के दौरान गिरे हुए पेड़ों को तत्काल हटाने का कार्य किया गया। शहर वासियों ने भी आपदा के समय बहुत सहयोग किया तथा आवागमन को सरल बनाए रखा।
भारी बारिश में गाजियाबाद नगर निगम की त्वरित प्रतिक्रिया, मॉनिटरिंग और जल निकासी का पूरा अभियान जारी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/prime-minister-modis-karnataka-visit/
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम का उद्यान विभाग, जलकल विभाग व स्वास्थ्य विभाग ने भारी बारिश के दौरान सड़कों पर व्यवस्थाओं को बनाने का कार्य किया और जल निकासी लगातार जारी रखी। हॉटस्पॉट जलभराव स्थल के साथ-साथ गाजियाबाद नगर निगम ने बेसमेंट में से भी जल निकासी का कार्य पंप सेट के माध्यम से कराया। बारिश के चलते गाजियाबाद नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मॉनिटरिंग हेतु बने रहे। 4 घंटे की 60 एमएम की बारिश के कारण अधिक जल वर्ष हुई थी लेकिन नगर निगम ने जल निकासी लगातार जारी रखी। व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस का भी विशेष सहयोग रहा। मौसम विभाग ने मानसून के चलते भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
