बिजनौर में आधी रात की मुठभेड़ के बाद चेन स्नैचर गोली लगने के बाद गिरफ्तार, गैंग के दो सदस्य फरार

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
In Bijnor, a chain snatcher was arrested IMAGE CREDIT TO POLICE

बिजनौर (शिखर समाचार) शहर कोतवाली पुलिस ने देर रात बैराज रोड के निकट चल रही विशेष चैकिंग के दौरान एक कुख्यात चेन स्नैचर को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के दो साथी अब भी अंधेरे में सरकते फिर रहे हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस अलग-अलग स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। यह वही गिरोह है जिसने एक नवंबर को मोहल्ला नई बस्ती में बाइक से पहुंचकर एक महिला के गले से सोने की चेन खींचकर इलाके में दहशत फैला दी थी।

नोएडा हवाईअड्डे के पास रणनीतिक लोकेशन, मेडिकल डिवाइस पार्क को बनाता है देश का सबसे सुलभ निर्माण हब

ALSO READ:https://www.amarujala.com/delhi-ncr/ghaziabad/family-members-protest-at-mmg-hospital-in-ghaziabad-after-died-woman-2025-11-17?src=top-subnav

नगर क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह के मुताबिक रात करीब सवा दो बजे पुलिस टीम बैराज रोड से ईदगाह की ओर जाने वाले रास्ते पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक दूर से पुलिस को देख अचानक मुड़कर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी ने बच निकलने के लिए टीम पर फायर झोंक दिया। जवाब में की गई कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़ा। तुरंत उसे काबू में लेकर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी निगरानी में उपचार जारी है।

झपटमारी गिरोह का पर्दाफाश, मेरठ और बिजनौर के तीन आरोपी तलाश में

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/in-a-special-intensive-review-the-dm/

पूछताछ में घायल आरोपी ने अपनी पहचान संजय उर्फ शिवा, पुत्र मंगत सैनी, निवासी ग्राम झिटकरी थाना सरधना (मेरठ) बताई। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से पीली धातु की वह चेन मिली, जिसे एक नवंबर को नई बस्ती की महिला के गले से झपटने का खुलासा उसने स्वयं किया। साथ ही 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ। शिवा ने बताया कि वह सुशील उर्फ मानव, निवासी भूपेंद्रनगर मोदीनगर, के साथ मिलकर चेन झपटमारी और छोटी-बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। दोनों अपने तीसरे साथी शीशपाल, निवासी समसपुर खेड़ा थाना कोतवाली देहात बिजनौर, को चोरी व लूट का सामान सौंपते हैं। शीशपाल माल को उचित दामों पर बेचकर कमाई तीनों में बांट देता है। पुलिस फिलहाल सुशील उर्फ मानव और शीशपाल की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरोह से जुड़े अन्य अपराधों की भी जांच आगे बढ़ाई जा रही है, ताकि क्षेत्र में इस तरह की वारदातों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

Share This Article
Leave a comment