गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना नंदग्राम क्षेत्र की पोश कॉलोनी अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन में उसे समय अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब वहां के स्थानीय निवासियों ने चीख पुकार सुनने के बाद गोली की आवाज सुनी। सोसायटी के टावर एफ के फ्लैट नंबर 910 में रहने वाले गैंगस्टर विकास सेहरावत ने घरेलू विवाद के बाद पत्नी रूबी की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खास बात यह है कि मृतका रूबी भी गैंगस्टर की आरोपी थी। मिली जानकारी के अनुसार विकास और रूबी अपनी दोनों बेटियों के साथ अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में रहते थे।
गृह कलह का खौ़फनाक मोड़: विकास ने गुस्से में आकर पत्नी की हत्या की
विकास बेरोजगार था और कई-कई दिनों तक घर नहीं आता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। मंगलवार सुबह भी दोनों के बीच गृह विवाद शुरू हुआ। इस दौरान उनकी एक बेटी स्कूल गई हुई थी और दूसरी फ्लाइट में ही मौजूद थी। विवाद के कारण गुस्से में आकर विकास ने रूबी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। सहायक पुलिस आयुक्त नंदग्राम उपासना पाण्डेय ने बताया कि मृतका रूबी केशव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विकास की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।
