श्रावण यात्रा को लेकर मेरठ परिक्षेत्र में High-tech communication system सक्रिय, DIG Kalanidhi Naithani ने खुद संभाली मॉनिटरिंग

Rashtriya Shikhar
4 Min Read
DIG Meerut region

Meerut (शिखर समाचार)
श्रावण मास में शिवभक्तों की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर Meerut परिक्षेत्र के चारों जनपदों में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। इसी कड़ी में सोमवार को मेरठ परिक्षेत्र कार्यालय में पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने संचार व्यवस्था की समीक्षा बैठक की, जिसमें अपर राज्य रेडियो अधिकारी विनोद कुमार सिंह समेत रेंज कंट्रोल प्रभारी, कांवड़ सैल प्रभारी तथा तकनीकी स्टाफ मौजूद रहा। सभी जनपदों को सख्त निर्देश जारी किए गए कि प्रत्येक घंटे की अपडेट रेंज कंट्रोल को उपलब्ध कराई जाए और कांवड़ यात्रा से जुड़ी कोई भी छोटी-बड़ी घटना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर रेंज स्तर पर भी रिपोर्ट की जाए।

थानों से कंट्रोल रूम तक डायरेक्ट वायरलेस कनेक्टिविटी, PA सिस्टम भी हुआ एक्टिव

Also read: https://rashtriyashikhar.com/pm-modi-raised-the-voice-for-global-reform/

DIG नैथानी ने बताया कि पूर्व से अधिष्ठापित RT सेट्स की जांच कर सभी थानों को कंट्रोल रूम से सीधे जोड़ा गया है। वायरलेस बेस्ड पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम को भी सक्रिय किया गया है। CCTV नियंत्रण कक्ष और यूपी-112 से रीयल टाइम संपर्क बनाए रखने की व्यवस्था है, जिससे हर सूचना पर तुरंत रिएक्शन संभव हो सके।

मिनटों में पहुंचेगा रिस्पॉन्स फोर्स, 551 मोबाइल वाहन तैनात

Also read: https://www.livemint.com/market/stock-market-news/tesla-shares-fall-nearly-7-in-premarket-after-elon-musks-american-party-intent-spooks-wall-street-investors-11751882044765.html

कांवड़ यात्रा की हर स्थिति पर नजर रखने के लिए सभी जनपदों में ज़ोनल, सेक्टर, चौकी फोर्स, कांवड़ मोबाइल, QRT व एम्बुलेंस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। चारों जनपदों में कुल 263 चार पहिया और 288 दो पहिया वाहन तैनात किए गए हैं। इनमें मेरठ में 115 फोर व्हीलर व 55 टू व्हीलर, बुलंदशहर में 78 फोर व्हीलर व 102 टू व्हीलर, बागपत में 48 फोर व्हीलर व 72 टू व्हीलर, और हापुड़ में 22 फोर व्हीलर व 59 टू व्हीलर शामिल हैं।

हर जिले को मिला रेडियो संचार का तकनीकी सपोर्ट, बन चुके हैं सब-कंट्रोल सेंटर

DIG ने बताया कि संचार व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जनपदों को उनकी मांग के अनुसार हैंडहेल्ड, स्टैटिक और मोबाइल सेट्स प्रदान किए गए हैं। मेरठ को रिपीटर सेट, बागपत को 53 मोबाइल/स्टैटिक और 46 हैंडहेल्ड सेट, हापुड़ को 18 मोबाइल/स्टैटिक व 35 हैंडहेल्ड और बुलंदशहर को 12 सेट दिए गए हैं। इन सेटों के संचालन के लिए मेरठ को 14, बागपत को 14, हापुड़ को 3 और बुलंदशहर को 5 प्रशिक्षित रेडियो स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। मेरठ में बाबा औघड़नाथ मंदिर और बचत भवन में सब-कंट्रोल बनाए गए हैं। यहां पर स्थानीय और बाह्य जनपदों से कुल 29 रेडियो कर्मचारी तैनात हैं। बागपत के पुरा महादेव, सरूरपुर, दाहा, बरनावा जैसे क्षेत्रों में पांच कन्ट्रोल रूम सक्रिय हैं, जिनमें 29 रेडियो स्टाफ कार्यरत हैं। बुलंदशहर में बराल, भीमपुर दोराहा और अंबकेश्वर मंदिर अहार में सब-कंट्रोल ऑपरेशनल हैं। वहीं हापुड़ में ब्रजघाट, सबली मंदिर, आजमपुर देहपा और छपकौली शिवमंदिर के अलावा इंटीग्रेटेड कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम से भी निगरानी हो रही है।

Share This Article
Leave a comment