चोरी की बाइक पर कोर्ट पहुंचे हेड कांस्टेबल, वकीलों ने किया हंगामा, डीआईजी नैथानी के आदेश पर एसपी ने किया निलंबित

राष्ट्रीय शिखर
2 Min Read
Head Constable Reaches Court on Stolen Bike, Lawyers Protest, SP Suspended on DIG Nathani's Orders IMAGE CREDIT TO POLICE

हापुड़ (शिखर समाचार) हापुड़ थाने के अंतर्गत एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसमें हेड कांस्टेबल सुमित कुमार चोरी की बाइक पर कचहरी पहुंचे। जैसे ही इस घटना की खबर वकीलों तक पहुंची, मौके पर अचानक बड़ी संख्या में अधिवक्ता जुट गए और बाइक के उपयोग को लेकर जोरदार हंगामा खड़ा कर दिया।

कचहरी में हंगामा: हेड कांस्टेबल सुमित कुमार पर गंभीर आरोप, वकील ने दर्ज कराई तहरीर

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/fight-over-changing-jeans-in-ghaziabad-136114061.html

सूत्र बताते हैं कि हेड कांस्टेबल सुमित कुमार चोरी में बंद पड़ी बाइक को किसी जरूरी काम के लिए कचहरी लाए थे। इस दौरान वकीलों की सतर्कता और तत्काल प्रतिक्रिया के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई। अधिवक्ता रितिक सागर ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ तहरीर दाखिल कर विभिन्न गंभीर आरोप लगाए, जिनमें बाइक का अनुचित इस्तेमाल और विभागीय नियमों का उल्लंघन शामिल था।

घटना के संज्ञान में आते ही डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी को तत्काल जांच और अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ज्ञानंजय सिंह ने आदेशित किया कि हेड कांस्टेबल सुमित कुमार को प्रभावी तौर पर निलंबित किया जाए। एसपी ने आगे बताया कि विभागीय जांच जारी है और मामले की पूरी पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने प्रशासन और कानून व्यवस्था में एक नया विवाद पैदा कर दिया है, जो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Share This Article
Leave a comment