गाज़ियाबाद (शिखर समाचार)
शहर की फिजाओं में जब ढोल-मृदंग की थाप गूंजी और हरिनाम संकीर्तन की स्वर लहरियाँ गूंज उठीं, तब हर रास्ता भक्तिरस में भीग गया। इस्कॉन टेंपल द्वारा आयोजित श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा ने रविवार को राजनगर एक्सटेंशन को आध्यात्मिक उत्सव में तब्दील कर दिया।
रथ यात्रा का शुभारंभ स्थानीय शिव मंदिर से हुआ और पूरा क्षेत्र भक्ति की छटा से सराबोर हो गया। भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की अलौकिक झांकी जब रथ पर सजी तो श्रद्धालुओं ने जयघोषों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। रथ को खींचते हुए भक्तगण जैसे स्वयं को श्रीजगन्नाथ की सेवा में समर्पित कर चुके थे।
इस्कॉन टेंपल ने रचा भक्तिरस का अद्वितीय दृश्य, रथ खींचने उमड़े हजारों हाथ
गाज़ियाबाद विकास मंच, समाजसेवी संगठनों और इस्कॉन ब्रह्मचारियों ने मिलकर इस आयोजन को अनुशासन और श्रद्धा का अद्भुत संगम बना दिया। संयोजक अभिषेक शर्मा, समाजसेवी निखिल त्यागी और उनकी टीमों ने व्यवस्थाओं में दिन-रात समर्पण दिखाया।
संकीर्तन, झांकियों और भक्तिभाव में डूबी गाज़ियाबाद की शाम
Also read: https://rashtriyashikhar.com/thief-shot-in-leg-jewelry-rs10-lakh-recovered/
मुख्य मंच पर इस्कॉन के वरिष्ठ भक्त श्रीमान दामोदर लीला प्रभु द्वारा उत्तराखंड ज़ोनल सुपरवाइज़र आदि करता प्रभु जी का पुष्पमालाओं और स्मृति चिन्ह से अभिनंदन किया गया। उनके आगमन ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बच्चों की मनोहारी झांकियां, कीर्तन पर थिरकते भक्तों की टोली और रॉक बैंड के संग संकीर्तन की जुगलबंदी ने आयोजन को भव्यता की नई ऊँचाई दी।
मंत्री से संत तक, आमजन से साधु तक, हर दिल में बसी जगन्नाथ की छवि
Also read: https://rashtriyashikhar.com/shivdham-will-be-decorated-in-ghaziabad/
रथ यात्रा के अंत में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और श्रीजगन्नाथ के चरणों में अपना मन समर्पित किया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री सुनील शर्मा, हीरा स्वीट्स के एमडी पारस शर्मा तथा बरेली के बिसौली से आए भक्तगण भी विशेष रूप से सम्मिलित हुए।
